पटना: बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Formenr MP Anand Mohan) को गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैया हत्या मामले में कानून में संसोधन करने के बाद राज्य सरकार ने रिहा कर दिया है. बिहार सरकार के इस फैसले को लेकर बीजेपी के कई नेताओं को पशोपेश में डाल दिया. हालांकि पार्टी के दलित नेता आर-पार की लड़ाई के मूड में है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'आनंद मोहन की रिहाई पर मायावती का दूसरे एंगल पर था बयान'.. बोले मंत्री संतोष सुमन
बीजेपी का तीखा हमला: भारतीय जनता पार्टी की दलित इकाई ने बिहार सरकार के फैसले को लेकर तीखी आलोचना की है. पार्टी के तमाम दलित नेताओं ने एक तरीके से मोर्चा खोल दिया है. ये सभी लोग एक साथ मिलकर राज्य सरकार के इस कानून संसोधन के बाद आनंद मोहन की रिहाई के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन चलाने के लिए तैयार हैं.
फैसला स्वीकार्य नहीं: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जी चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है. वह पूरे तौर पर दलित विरोधी है. हम मानते हैं कि सरकार के इस फैसले से दलितों का मनोबल गिरा है. दलित इस फैसले को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे और आंदोलन के अलावा कानूनी लड़ाई के लिए भी हम तैयार हैं. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुबोध पासवान ने भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सरकार का कदम दलितों के प्रति भेदभाव वाला है. हम सरकार के फैसले को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. इस देश के दलित सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का काम करेगी और हम ईंट से ईंट बजा देंगे.
सरकार के फैसले का तीखा विरोध: अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने कहा है कि गोपालगंज के पूर्व डीएम दलित समुदाय से थे. सरकार ने दोषियों को रिहा कर दलित विरोधी कदम उठाया है. इस फैसले के खिलाफ दलित संगठन राष्ट्रपति तक आंदोलन चलाने के लिए तैयार है. पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनक राम भी आनंद मोहन की रिहाई को कानून सम्मत नहीं मान रहे हैं. जनक राम का मानना है कि सरकार ने एक अपराधी को छोड़ने के लिए कानून में संशोधन किया है. जिसे किसी भी तरह स्वीकार नहीं की जा सकती है. हम सरकार के फैसले की तीखी भर्त्सना करते हैं.