पटना: बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम के बजट में अप्रत्याशित तौर पर 700 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. पिछले वर्ष जहां 2022-23 वित्तीय वर्ष में नगर निगम का बजट 1740 करोड़ रुपये का था. वहीं इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में निगम का बजट 2400 रुपये के करीब का बजट रहने वाला है. आगामी बजट को लेकर पटना नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी (Standing committee meeting) की एक बैठक शनिवार को पटना नगर निगम के मौर्या लोक स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता महापौर सीता साहू ने की.
ये भी पढ़ेंः पटना नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1,740 करोड़ का बजट पास, आधारभूत संरचना पर 486 करोड़ खर्च का लक्ष्य
सदस्यों को नहीं दी जाती है जानकारी: स्टैंडिंग कमेटी के इस बैठक में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने नगर आयुक्त के सामने इस मुद्दे को उठाया कि, निगम प्रशासन के द्वारा जो प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं, उसकी जानकारी महापौर और सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों को नहीं दी जा रही है. पार्षदों का कोई फीडबैक नहीं लिया जा रहा है. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों में शामिल डॉ आशीष सिन्हा ने नगर आयुक्त से कहा कि नीतिगत निर्णयों में निगम पार्षदों को नगर निगम प्रशासन शामिल करें.
महापौर को वाॅकथन की नहीं दी गई सूचनाः स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने नगर आयुक्त से शिकायत की है कि निगम की ओर से वॉकथन किया गया और इसकी जानकारी महापौर को भी नहीं दी गई. सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के उठाए गए प्रश्नों पर नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह इसे देखेंगे कि आधिकारिक स्तर पर कहां से चूक हो रही है. कैसे जानकारी निगम पार्षद और सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों को नहीं जा पा रही है. नगर निगम के अधिकारियों और चुने हुए प्रतिनिधियों के साझा सहयोग से ही पटना नगर निगम विकास की गति को प्राप्त कर सकता है.
25 मार्च को बजट को लेकर निगम बोर्ट की बैठक: इस बैठक के बाद नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने कहा कि नगर निगम के बजट को लेकर के आगामी 25 मार्च को जो निगम बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है. उसको लेकर सशक्त स्थाई समिति की बैठक संपन्न हुई है. पिछले वर्ष में वास्तविक रूप से कितनी राशि खर्च हुई है और कितनी राशि बच गई है. इस पर चर्चा हुई. इस बार बजट का आकार क्या रहेगा, इस पर चर्चा हुई और बजट को लेकर कि इस बार का जो संभावित राशि है. वह लगभग 2432 करोड़ रुपए की है.
इस बार सात सौ करोड़ अधिक होगा बजटः पिछले वर्ष 1740 करोड़ रुपए के करीब का बजट था और इस बार बजट लगभग 700 करोड़ रुपए अधिक का रहेगा. बैठक में इसके अलावा कई निर्णय लिए गए जैसे कि कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन, वेंडिंग जोन, ओपन जिम, इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी, स्लम और रैन बसेरा एरिया में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को कैसे बेहतर किया जा सके इन सब तमाम बिंदुओं पर निर्णय लिए गए हैं.
"नगर निगम के बजट को लेकर के आगामी 25 मार्च को जो निगम बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है. उसको लेकर सशक्त स्थाई समिति की बैठक संपन्न हुई है. पिछले वर्ष में वास्तविक रूप से कितनी राशि खर्च हुई है और कितनी राशि बच गई है. इस पर चर्चा हुई. इस बार बजट का आकार क्या रहेगा, इस पर चर्चा हुई और बजट को लेकर कि इस बार का जो संभावित राशि है" - अनिमेष पाराशर, नगर आयुक्त