ETV Bharat / state

पटना: NRC मुद्दे पर 'हम' ने जेडीयू पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी का विरोध सिर्फ दिखावा - stand of bjp and jdu on nrc in bihar

असम में एनआरसी होते ही बिहार में भी एनआरसी लागू करने की मांग अब उठने लगी बीजेपी इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी कर रही है. वहीं, जेडीयू के विरोध करने पर हम पार्टी ने चुटकी ली है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 12:02 PM IST

पटना: नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर अब बिहार में भी सियासत तेज हो गई है. एनआरसी को लेकर जेडीयू का बीजेपी से अलग स्टैंड दिख रहा है. जेडीयू एनआरसी को लेकर लगातार विरोध कर रही है. इसपर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में सीमा से सटे इलाकों में आजादी के बाद से ही घुसपैठिए बस गए हैं. यहां भी एनआरसी के तहत कार्रवाई करने की जरुरत है. वहीं, हम पार्टी नेता ने कहा कि जेडीयू का विरोध करना सिर्फ एक दिखावा है.

इन क्षेत्रों में हुई घुसपैठ
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सीमांचल जैसे क्षेत्रों में बहुत ज्यादा अवैध घुसपैठ हुई है. इससे यहां के लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि एनआरसी के तहत इनकी भी जांच होनी चाहिए. ये लोग बिना अनुमति के यहां प्रवेश कर गए हैं. कृषि मंत्री कहते हैं कि ये लोग राज्य के विकास में बाधा बन रहे हैं.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार और हम पार्टी के नेता संतोष कुमार सुमन का बयान

'वोट बैंक की राजनीति से रहें दूर'
बीजेपी नेता प्रेम कुमार का कहना है कि पिछली सरकार की विफलता ही रही है जो अबतक इसपर कार्रवाई नहीं हुई है. क्षेत्रीय पार्टी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रहित में काम करती है. इससे पहले भी देशहित के लिए सरकार कई काम कर चुकी है. मंत्री प्रेम कुमार ने इशारों-इशारों में जेडीयू पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी ऐसी है जो इस मुद्दे का विरोध कर रही है. उन्हें डर है कि एनआरसी लागू होने से वोट बैंक न खत्म हो जाए.

हम का जेडीयू पर आरोप
उधर, एनआरसी मुद्दे पर जेडीयू के विरोध को लेकर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन ने जेडीयू और बीजेपी की चुटकी ली है. हम नेता संतोष सुमन ने कहा कि जेडीयू का विरोध करना सिर्फ एक दिखावा है. जिस तरह आर्टिकल 370 पर जेडीयू का विरोध के बाद पार्टी ने सहमति दी थी. उसी तरह एनआरसी पर साथ ही है. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार को कुर्सी का खतरा मंडराता तो उसे बचाने के लिए कभी बीजेपी तो कभी आरजेडी के साथ मिल जाते हैं.

बिहार में एनआरसी की मांग
बता दें कि असम में एनआरसी होते ही बिहार में भी एनआरसी लागू करने की मांग अब उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी कर रही है. वहीं, जेडीयू ने इस मुद्दे पर एक बार फिर से विरोध जताया है. लेकिन, जेडीयू के इस विरोध का विपक्षी पार्टी सिर्फ एक दिखावा बता रही है.

पटना: नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर अब बिहार में भी सियासत तेज हो गई है. एनआरसी को लेकर जेडीयू का बीजेपी से अलग स्टैंड दिख रहा है. जेडीयू एनआरसी को लेकर लगातार विरोध कर रही है. इसपर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में सीमा से सटे इलाकों में आजादी के बाद से ही घुसपैठिए बस गए हैं. यहां भी एनआरसी के तहत कार्रवाई करने की जरुरत है. वहीं, हम पार्टी नेता ने कहा कि जेडीयू का विरोध करना सिर्फ एक दिखावा है.

इन क्षेत्रों में हुई घुसपैठ
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सीमांचल जैसे क्षेत्रों में बहुत ज्यादा अवैध घुसपैठ हुई है. इससे यहां के लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि एनआरसी के तहत इनकी भी जांच होनी चाहिए. ये लोग बिना अनुमति के यहां प्रवेश कर गए हैं. कृषि मंत्री कहते हैं कि ये लोग राज्य के विकास में बाधा बन रहे हैं.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार और हम पार्टी के नेता संतोष कुमार सुमन का बयान

'वोट बैंक की राजनीति से रहें दूर'
बीजेपी नेता प्रेम कुमार का कहना है कि पिछली सरकार की विफलता ही रही है जो अबतक इसपर कार्रवाई नहीं हुई है. क्षेत्रीय पार्टी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रहित में काम करती है. इससे पहले भी देशहित के लिए सरकार कई काम कर चुकी है. मंत्री प्रेम कुमार ने इशारों-इशारों में जेडीयू पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी ऐसी है जो इस मुद्दे का विरोध कर रही है. उन्हें डर है कि एनआरसी लागू होने से वोट बैंक न खत्म हो जाए.

हम का जेडीयू पर आरोप
उधर, एनआरसी मुद्दे पर जेडीयू के विरोध को लेकर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन ने जेडीयू और बीजेपी की चुटकी ली है. हम नेता संतोष सुमन ने कहा कि जेडीयू का विरोध करना सिर्फ एक दिखावा है. जिस तरह आर्टिकल 370 पर जेडीयू का विरोध के बाद पार्टी ने सहमति दी थी. उसी तरह एनआरसी पर साथ ही है. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार को कुर्सी का खतरा मंडराता तो उसे बचाने के लिए कभी बीजेपी तो कभी आरजेडी के साथ मिल जाते हैं.

बिहार में एनआरसी की मांग
बता दें कि असम में एनआरसी होते ही बिहार में भी एनआरसी लागू करने की मांग अब उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी कर रही है. वहीं, जेडीयू ने इस मुद्दे पर एक बार फिर से विरोध जताया है. लेकिन, जेडीयू के इस विरोध का विपक्षी पार्टी सिर्फ एक दिखावा बता रही है.

Intro: एनआरसी के मुद्दे पर नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ने वाली है बीजेपी के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने एक बार फिर कहा देश में लागू होनी चाहिए एनआरसी बिहार में भी बहुत मात्रा में विदेशी आकर रह रहे हैं तो वही जदयू के स्टैंड पर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष सुमन ने कहा कि नीतीश का विरोध सिर्फ एक दिखावा है---


Body:पटना--- नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन एनआरसी के मुद्दे को लेकर इन दिनों बिहार की राजनीति गर्म है। जदयू के विरोध के बावजूद भी एक बार फिर बीजेपी नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने बिहार में एनआरसी लागू करने की बात कही है कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आजादी के बाद सटी सीमाओं पर बहुत ज्यादा अवैध तरीके से घुसपैठ तो हुए हैं तो उसकी पहचान तो होनी चाहिए जिस तरह से असम में ऐसे घुसपैठियों की पहचान हुई है। बिहार में भी सीमांचल क्षेत्रों में बांग्लादेशी हजार नहीं लाखों की संख्या में घुसपैठ किए हैं उसकी पहचान होनी चाहिए क्योंकि वह राज्य के विकास को बाधित कर रहे हैं यहां तक वह बिना अनुमति के ही देश में प्रवेश कर गए हैं। यहां तक प्रेम कुमार ने कहा कि पिछली सरकार की विफलता रही है कि सीमाओं से सटे देशों से भारी संख्या में घुसपैठ हुए हैं। लेकिन क्षेत्रीय पार्टियां सिर्फ इनको वोट बैंक की राजनीति कर रही है जो देश हित में नहीं है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सोच है कि वैसे लोगों की पहचान हो जो अवैध तरीके से आकर देश में रह रहे हैं। डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है और हम राष्ट्रीय हित में सोचते हैं,और लोकसभा चुनाव में हमने अपने मेनिफेस्टो में जनता से वादा किया है की तीन तलाक राम जन्मभूमि कश्मीर में 370 धारा और एनआरसी को लागू करेंगे इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी सिर्फ देश देख रही है और यहां के लोगों के बारे में सोच रही है। डॉक्टर प्रेम कुमार ने इशारों ही इशारों में जदयू पर हमला बोला कहा कि जो राज्य स्तर की पार्टियां है वह सोच रही है कि कहीं एनआरसी लागू करने से उनका वोट बैंक कम हो जाएगा इसलिए वह विरोध कर रही है सभी क्षेत्रीय पार्टियों को राष्ट्र के बारे में सोचना चाहिए और उस पर पुनर्विचार करना चाहिए देश में आए दिन लाइन आर्डर की जो समस्या होती है उनसे भी उनका तार जुड़ा रहता है। इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों को भारतीय जनता पार्टी के सोच के साथ समर्थन देना चाहिए और पूरे देश में एनआरसी लागू करनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी देश हित में सोचती है और यहां के लोगों के बारे में सोचती है लेकिन क्षेत्रीय पार्टियां सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करके सिर्फ वोट के लिए राजनीति कर रही है।

वही एनआरसी के मुद्दे पर जदयू का विरोध को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन ने कहा कि जदयू विरोध का एक सिर्फ दिखावा कर रही है जिस तरह से लोकसभा राज्यसभा में तीन तलाक 370 धारा का विरोध एक दिखावा था इसी तरह से एनआरसी के मुद्दे को लेकर जदयू दिखावा कर रही है। संतोष कुमार सुमन ने चुटकी लेते हुए कहा कि जदयू सिर्फ अवसर की राजनीति करती है जब उन्हें कुर्सी का खतरा होता है तो वह इस तरह के बयान बाजी करने लगते हैं कुर्सी बचाने के लिए नीतीश कुमार कभी महागठबंधन के तरफ आते हैं तो कभी एनडीए की तरफ चले जाते हैं इसलिए जदयू का कोई नीति नहीं है कि वह किस आधार पर आगे बढ़ रही है संतोष कुमार सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार का विरोध सिर्फ एक दिखावा है मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करते हैं उनके वोट को लेकर इस तरह का वह विरोध कर रहे हैं।

बाइट---डॉ प्रेम कुमार कृषि मंत्री

बाइट--- संतोष कुमार सुमन नेता हम


Conclusion: हम आपको बता दें कि असम में एनआरसी लागू होते हैं बिहार में भी एनआरसी लागू करने की मांग अब उठने लगी है भारतीय जनता पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर बयान बाजी कर रही है तो नीतीश कुमार की पार्टी जदयू इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर से विरोध जताया है लेकिन जदयू के इस विरोध का विपक्षी पार्टी सिर्फ एक दिखावा बता रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.