पटना: जेएनयू छात्र शरजील इमाम का बयान पूरे देश में सुर्खियों में है. बिहार के कई स्थानों पर शरजील इमाम की गिफ्तारी के लिए केंद्रीय एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही है. इसको लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियां पटना पुलिस के संपर्क में है.
उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शरजील इमाम की गिफ्तारी के लिए कई एजेंसियां काम कर रही है. पटना पुलिस के संपर्क में एजेंसियां हैं. पटना पुलिस केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग कर रही है. शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है. हालांकि पटना पुलिस इस मामले में आधिकारिक कुछ भी नहीं बोल सकती है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने किया ऐलान: पटना में 25 हजार की क्षमता वाला बनेगा परीक्षा भवन
शरजील पर देशद्रोह का FIR दर्ज
बता दें कि बिहार के जहानाबाद के मूल निवासी शरजील इमाम पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. शरजील फरार हो गया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए कई केंद्रीय एजेंसियां लगी हुई है. सभी टीम बिहार सहित कई स्थानों पर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.