पटना: एसएसपी ने रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एक होटल संचालक से घूस लेने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार (Policemen Arrested) कर जेल भेजा गया. सिटी एसपी को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी.
यह भी पढ़ें - समस्तीपुर: बाइक छोड़ने के लिए थाने में ही रिश्वत ले रहा था दारोगा, SP ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
दरअसल, होटल में मारपीट की घटना घटी थी. जिसमें एसएसपी (SSP) उपेंद्र शर्मा ने सिटी एसपी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिस समय एसएसपी ने सिटी एसपी को निर्देश दिया था उस वक्त सिटी एसपी न्यायालय में गवाही के लिए गए थे. लिहाजा उन्होंने क्विक मोबाइल के जवानों को तत्काल मौके पर पहुंचने को कहा. जहां घटना स्थल पर पहुंचे जवानों ने होटल संचालक को हड़काया और उससे 4 हजार रुपये रुपये रिश्वत लिया और बाकी पैसे अगले महीने लेने पर सहमति बनी.
तीनों पुलिस कर्मी जांच में पाए गए दोषी
होटल संचालक ने इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को दी. जिसके बाद सिटी एसपी खुद होटल पहुंचे और मामले की जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को सौंपा. जांच में तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए जिसके बाद एसएसपी ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
यह भी पढ़ें - East Champaran News: रुपयों के बिछावन पर सोते थे RWD के इंजीनियर, 80 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
नहीं थम रहा घूसखोरी का मामला
इससे पहले भी दीदारगंज में पिछले दिनों बालू माफिया से घूस लेने का मामला सामने आया था. जहां निगरानी विभाग की टीम ने दीदारगंज थानाध्यक्ष को उनके अंगरक्षक के साथ बालू माफिया से 60 हज़ार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद एसएसपी ने तमाम थानों को अपनी आदत से बाज आने की कड़ी हिदायत दी थी. बावजूद पुलिस कर्मी सुधरने को तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें - बेतिया: रिश्वत लेते पुलिस कर्मियों का वीडियो हुआ वायरल, SP ने 4 को किया निलंबित
यह भी पढ़ें - निगरानी के हत्थे चढ़े गोह थानाध्यक्ष, 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार