पटना: बिहार के अलग-अलग जिलों से हाल में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आई है. पटना पुलिस मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में पटना पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में एक संवाद के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के अफवाहों से बचे. ऐसी घटनाओं के लिए समाज के सभी जिम्मेवार हैं.
दो युवक को किया गया सम्मानित
इस दौरान पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना परिसर में आज पटना पुलिस और जिला प्रसाशन के संयुक्त तत्वधान में मॉब लीचिंग से पीड़ित युवकों को बचाने के लिए दो युवक को सम्मानित किया गया. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि और पटना के एसएसपी गरिमा मल्लिक ने प्रशस्ति पत्र और सील्ड देकर दोनों को सम्मानित किया.
साजिश के तहत देते हैं घटना को अंजाम
संवाद के माध्यम से उन्होंने बताया कि राजधानी पटना में मोब लीचिंग की कई घटना इन दिनों घट रही है. किसी साजिश के तहत असमाजिक गिरोह इस घटना को अंजाम दे रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है. कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. भीड़ में अफवाह फैलाकर किसी निर्दोष की जान लेना कानूनी अपराध है. इसमें शामिल सभी लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी भीड़ किसी घटना को अंजाम न दे,कानून हाथ में न ले. और अगर कहीं ऐसी घटना घटती है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें. बता दें कि मॉब लीचिंग की घटना आज पूरे देश में हो रही है. सोशल मीडिया के वीडियो की वजह से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है. ऐसी घटनाएं की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन भी ले रही है.