पटना: सरस्वती पूजा के दिन एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा पटना की सड़कों पर दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ पैदल फ्लैग मार्च करते नजर आए. दरअसल सरस्वती पूजा के दिन लॉ एन ऑर्डर की समस्या से निपटने के लिए पटना एसएसपी ने सड़क पर उतरकर फ्लैग मार्च किया.
एसएसपी ने जिले के पीरबहोर थाना क्षेत्र से फ्लैग मार्च की शुरुआत कर महेंद्रु इलाके तक मार्च किया. इस दौरान एसएसपी के साथ पीरबहोर थाना प्रभारी भी मौजूद रहे. उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के तमाम होटलों के साथ-साथ पटना के अशोक राजपथ इलाके में आयोजित मां सरस्वती पूजा कार्यक्रम के आयोजनकर्ता से शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें:- मुजफ्फरपुर सेना बहाली: फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थी, पुलिस ने कराया उठक बैठक
पिछले साल अशोक राजपथ पर हुई थी बमबाजी
बता दें कि पिछले साल 2020 में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना के अशोक राजपथ पर जमकर बमबाजी हुई थी. इस साल इस तरह की कोई अप्रिय घटना फिर से ना दोहराए जाए इसको लेकर पटना पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में पटना एसएसपी ने पटना अशोक राजपथ के साथ-साथ पटना यूनिवर्सिटी के तमाम हॉस्टलों में पैदल फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.