पटना: कोरोना को लेकर जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक शाम 7 बजे के बाद एसेंशियल सर्विसेज को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने निर्देश दिया गया है. इसे लेकर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा खुद सड़क पर उतरे.
पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन का पटना में पालन, शाम के 7 बजते ही फटाफट बंद हुई दुकानें
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में रात 7 बजे के बाद दुकानें बंद करने का निर्देश दिया गया है. जिसके तहत पटना प्रशासन ने डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन ,जीपीओ गोलंबर सहित अन्य कई स्थलों पर खुले दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया.
पटना के दुकानों को बंद करवाने के लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा सड़कों पर उतरे. वहीं लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में सुरक्षित रहें.