ETV Bharat / state

शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार विधानसभा का बजट पेश किया. उन्होंने वित्तिय वर्ष 2021-22 के लिए 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बार शिक्षा के लिए 38 हजार 35 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है.

Spending on education in Bihar budget 2021-22
EducatioSpending on education in Bihar budget 2021-22n
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 3:21 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा का बजट उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया. वित्तिय वर्ष 2021-22 के बजट 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का है. इस बार के बजट में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार कुछ पैसे ज्यादा ही निवेश करने वाली है. इस बार शिक्षा के लिए 38 हजार 35 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार करोड़ 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

इस बार के बजट में इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपये और ग्रेजुएशन पास लड़कियों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने ऐलान किया है कि बिहार में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी और एक अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ राजगीर में एक खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी.

विदेश जाने वाले छात्रों के लिए कॉल सेंटर की स्थापना
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने कहा राज्य में युवाओं को बेहतर तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके लिए आईटीआई संस्थानों को आधुनिक बनाया जाएगा. सभी युवाओं के लिए प्रत्येक जिले में मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा. वहीं, हर सेंटर पर टूल्स रूम की स्थापना की जाएगी और विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाने वाले छात्रों के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी.

सरकार ने जरूरतमंदों को पहुंचाई मदद
इस बजट पेश करने के दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना ने बिहार की अर्थव्यवस्था को दबाव में डाला था. लेकिन इस दौरान भी सरकार ने जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई.

पिछले साल का बजट 35 हजार करोड़ का
शिक्षा पर वित्तिय वर्ष 2020-21 में 35 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. इसमें राजस्व मद में 33,950 करोड़ और पूंजीगत मद में 1,240 करोड़ रुपये प्रस्तावित थे. इस बार शिक्षा के लिए 38 हजार 35 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है.

पटना: बिहार विधानसभा का बजट उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया. वित्तिय वर्ष 2021-22 के बजट 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का है. इस बार के बजट में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार कुछ पैसे ज्यादा ही निवेश करने वाली है. इस बार शिक्षा के लिए 38 हजार 35 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार करोड़ 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

इस बार के बजट में इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपये और ग्रेजुएशन पास लड़कियों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने ऐलान किया है कि बिहार में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी और एक अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ राजगीर में एक खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी.

विदेश जाने वाले छात्रों के लिए कॉल सेंटर की स्थापना
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने कहा राज्य में युवाओं को बेहतर तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके लिए आईटीआई संस्थानों को आधुनिक बनाया जाएगा. सभी युवाओं के लिए प्रत्येक जिले में मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा. वहीं, हर सेंटर पर टूल्स रूम की स्थापना की जाएगी और विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाने वाले छात्रों के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी.

सरकार ने जरूरतमंदों को पहुंचाई मदद
इस बजट पेश करने के दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना ने बिहार की अर्थव्यवस्था को दबाव में डाला था. लेकिन इस दौरान भी सरकार ने जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई.

पिछले साल का बजट 35 हजार करोड़ का
शिक्षा पर वित्तिय वर्ष 2020-21 में 35 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. इसमें राजस्व मद में 33,950 करोड़ और पूंजीगत मद में 1,240 करोड़ रुपये प्रस्तावित थे. इस बार शिक्षा के लिए 38 हजार 35 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.