पटना: राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थानाक्षेत्र के एनएच 139 पथ के कनपा व सैदाबाद के पेट्रोल पंप के समीप तेजरफ्तार बालू लदा ट्रेक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार महिला व छह माह की दुधमुंही बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
पेट्रोल पंप के समीप हादसा: मिली जानकारी के अनुसार वारदात शनिवार देर शाम की है. बताया गया कि बाइक सवार महिला अपने भाई के साथ बच्ची को निजी चिकित्सक से इलाज कराकर सैदाबाद बाजार से अपने गांव कनपा लौट रही थी. इसी दौरान सैदाबाद और कनपा गांव के बीच एक पेट्रोल पंप के समीप हादसे का शिकार हो गयी. घटना के बाद ट्रेक्टर चालक भागने में सफल रहा. बिक्रम थाना क्षेत्र के बड़की बलियारी गांव निवासी रजनीकांत की पत्नी पूजा के रूप में हुई है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर, सड़क जाम कर दिया. लोगों ने उचित मुआवजा के साथ क्षेत्र में अवैध बालू पर रोक लगाने की मांग को लेकर खूब नारे लगाए. वहीं सूचना मिलते ही पालीगंज डीएसपी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
"रानीतलाब थाना क्षेत्र के कनपा सैदाबाद के बीच देर शाम अज्ञात वाहन के द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारी गई. जिसमें एक महिला और मासूम बच्चे की मौत हुई है. फिलहाल मौत के बाद आक्रोशित लोगों को काफी समझाने के बाद दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार वाहन की तलाश भी की जा रही है."- प्रीतम कुमार, पालीगंज डीएसपी
पढ़ें: Patna Road Accident: छत्तीसगढ़ से पटना आ रही यात्री बस नौबतपुर में दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री जख्मी