ETV Bharat / state

Chhath 2023 : छठ को लेकर यात्रियों के लिए चलायी जा रही कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट - Special Trains On Chath Puja

Festival Special Train for Bihar: छठ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई राज्यों से बिहार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों का परिचालन नई दिल्ली, पुणे और उदयपुर सिटी से किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 3:59 PM IST

पटना: छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में नई दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी, पुणे से दानापुर एवं उदयपुर सिटी से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

पटना आनंद विहार पटना सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी सं. 02351 02352 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (क्लोन संपूर्ण क्रांति) गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 21, 23, 25, 27 एवं 29 नवंबर और 1 दिसंबर को पटना से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 22, 24, 26, 28 एवं 30 नवंबर और 2 दिसंबर को आनंद विहार से 08.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.55 बजे पटना पहुंचेगी . इस स्पेशल में 1एसी का 01 कोच, 2एसी के 02 कोच, 3एसी के 02 कोच, 3E के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे .

कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल: गाड़ी सं. 09817 ,09818 कोटा-दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल (सागर-दमोह-कटनी- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 13, 16, 19 एवं नवंबर को कोटा से 09.50 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल 14, 17, 20 एवं 24 नवंबर को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर अगले दिन 08.25 बजे कोटा पहुंचेगी . इस स्पेशल में 2 एसी के 02 कोच, 3E के 10 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे .

रानी कमलापति-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल: गाड़ी सं. 01661 ,01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति फेस्टिवल स्पेशल (इटारसी-जबलपुर-कटनी-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 14 नवंबर और 21 नवंबर को रानी कमलापति से 14.25 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति फेस्टिवल स्पेशल 15 नवंबर और 22 नवंबर को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. इस स्पेशल में 2एसी के 03 कोच, 3E के 08 कोच, शयनयान श्रेणी के 04 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे .

बापूधाम पहुंचेगी मोतिहारी: गाड़ी सं. 04018 ,04017 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-सगौली के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04018 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल 18, 21, 24 एव 27 नवंबर को नई दिल्ली से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 12.15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04017 बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 19, 22, 25 एवं 28 नवंबर को बापूधाम मोतिहारी से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 20 कोच होंगे .

स्पेशल में शयनयान श्रेणी के होंगे 11 कोच: गाड़ी सं. 04027 ,04028 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-सगौली के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल 15, 18, 21, 24 एवं 27 नवंबर को आनंद विहार से 01.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04027 बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 16, 19, 22, 25 एवं 28 नवंबर को बापूधाम मोतिहारी से 02.30 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी . इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे .

उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल: गाड़ी सं. 09013 ,09014 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) गाड़ी संख्या 09013 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 11, 18 एवं 25 नवंबर (शनिवार) को उधना से 22.10 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी संख्या 09014 मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 13, 20 एवं 27 नवंबर (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से 08.00 बजे खुलकर मंगलवार को 17.00 उधना बजे पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे .

दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 01417,01418 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 19, एवं 26 नवंबर और 3 दिसंबर को 06.35 बजे खुलकर सोमवार को 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 13, 20, एवं 27 नवंबर और 4 दिसंबर को (सोमवार) 13.30 बजे खुलकर मंगलवार को 18.20 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 18 कोच होंगे.

यहां जाने ट्रेन की टाईमिंग: गाड़ी सं. 01419 ,01420 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ) गाड़ी संख्या 01419 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 15, 22 एवं 29 नवंबर और 6 दिसंबर को (बुधवार) को 15.15 बजे खुलकर गुरूवार को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01420 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 16, 23, एवं 30 नवंबर और 7 दिसंबर (गुरूवार) को 22.40 बजे खुलकर शनिवार को 05.50 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 18 कोच होंगे .

पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी सं. 01421 ,01422 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01421 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14, 21, एवं 28 नवंबर और 5 दिसंबर (मंगलवार) को 06.35 बजे खुलकर बुधवार को 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01422 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15, 22, एवं 29 नवंबर और 6 दिसंबर को (बुधवार) को 13.30 बजे खुलकर गुरूवार को 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे.

उदयपुर सिटी-पटना- उदयपुर सिटी स्पेशल: गाड़ी सं. 09625 ,09626 उदयपुर सिटी-पटना- उदयपुर सिटी स्पेशल (अजमेर-जयपुर-आगरा फोर्ट-गोविंदपुरी-प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते) गाड़ी संख्या 09625 उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल दिनांक 14, 21 एवं 28 नवंबर (मंगलवार) को उदयपुर सिटी से 23.15 बजे खुलकर गुरूवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09626 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल दिनांक 16, 23 एवं 30 नवंबर (गुरूवार) को पटना से 06.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.10 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

पटना: छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में नई दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी, पुणे से दानापुर एवं उदयपुर सिटी से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

पटना आनंद विहार पटना सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी सं. 02351 02352 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (क्लोन संपूर्ण क्रांति) गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 21, 23, 25, 27 एवं 29 नवंबर और 1 दिसंबर को पटना से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 22, 24, 26, 28 एवं 30 नवंबर और 2 दिसंबर को आनंद विहार से 08.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.55 बजे पटना पहुंचेगी . इस स्पेशल में 1एसी का 01 कोच, 2एसी के 02 कोच, 3एसी के 02 कोच, 3E के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे .

कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल: गाड़ी सं. 09817 ,09818 कोटा-दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल (सागर-दमोह-कटनी- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 13, 16, 19 एवं नवंबर को कोटा से 09.50 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल 14, 17, 20 एवं 24 नवंबर को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर अगले दिन 08.25 बजे कोटा पहुंचेगी . इस स्पेशल में 2 एसी के 02 कोच, 3E के 10 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे .

रानी कमलापति-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल: गाड़ी सं. 01661 ,01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति फेस्टिवल स्पेशल (इटारसी-जबलपुर-कटनी-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 14 नवंबर और 21 नवंबर को रानी कमलापति से 14.25 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति फेस्टिवल स्पेशल 15 नवंबर और 22 नवंबर को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. इस स्पेशल में 2एसी के 03 कोच, 3E के 08 कोच, शयनयान श्रेणी के 04 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे .

बापूधाम पहुंचेगी मोतिहारी: गाड़ी सं. 04018 ,04017 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-सगौली के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04018 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल 18, 21, 24 एव 27 नवंबर को नई दिल्ली से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 12.15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04017 बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 19, 22, 25 एवं 28 नवंबर को बापूधाम मोतिहारी से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 20 कोच होंगे .

स्पेशल में शयनयान श्रेणी के होंगे 11 कोच: गाड़ी सं. 04027 ,04028 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-सगौली के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल 15, 18, 21, 24 एवं 27 नवंबर को आनंद विहार से 01.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04027 बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 16, 19, 22, 25 एवं 28 नवंबर को बापूधाम मोतिहारी से 02.30 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी . इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे .

उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल: गाड़ी सं. 09013 ,09014 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) गाड़ी संख्या 09013 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 11, 18 एवं 25 नवंबर (शनिवार) को उधना से 22.10 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी संख्या 09014 मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 13, 20 एवं 27 नवंबर (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से 08.00 बजे खुलकर मंगलवार को 17.00 उधना बजे पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे .

दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 01417,01418 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 19, एवं 26 नवंबर और 3 दिसंबर को 06.35 बजे खुलकर सोमवार को 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 13, 20, एवं 27 नवंबर और 4 दिसंबर को (सोमवार) 13.30 बजे खुलकर मंगलवार को 18.20 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 18 कोच होंगे.

यहां जाने ट्रेन की टाईमिंग: गाड़ी सं. 01419 ,01420 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ) गाड़ी संख्या 01419 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 15, 22 एवं 29 नवंबर और 6 दिसंबर को (बुधवार) को 15.15 बजे खुलकर गुरूवार को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01420 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 16, 23, एवं 30 नवंबर और 7 दिसंबर (गुरूवार) को 22.40 बजे खुलकर शनिवार को 05.50 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 18 कोच होंगे .

पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी सं. 01421 ,01422 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01421 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14, 21, एवं 28 नवंबर और 5 दिसंबर (मंगलवार) को 06.35 बजे खुलकर बुधवार को 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01422 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15, 22, एवं 29 नवंबर और 6 दिसंबर को (बुधवार) को 13.30 बजे खुलकर गुरूवार को 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे.

उदयपुर सिटी-पटना- उदयपुर सिटी स्पेशल: गाड़ी सं. 09625 ,09626 उदयपुर सिटी-पटना- उदयपुर सिटी स्पेशल (अजमेर-जयपुर-आगरा फोर्ट-गोविंदपुरी-प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते) गाड़ी संख्या 09625 उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल दिनांक 14, 21 एवं 28 नवंबर (मंगलवार) को उदयपुर सिटी से 23.15 बजे खुलकर गुरूवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09626 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल दिनांक 16, 23 एवं 30 नवंबर (गुरूवार) को पटना से 06.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.10 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

पढ़ें- दिवाली और छठ को लेकर चलायी जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.