नई दिल्ली: बिहार महागठबंधन में सीटों को लेकर संकट गहरा गया है. वहीं, बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अजय कपूर ने दावा किया है कि बिहार महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी को सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी, उनके सम्मान का ख्याल रखा जाएगा. राहुल गांधी सहयोगी दलों का सम्मान करते हैं.
उन्होंने कहा 'रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी महागठबंधन में ही रहेंगे. बिहार में बदलाव की आंधी चल रही है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, महागठबंधन के सभी दल एकजुट होकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे, जीतन राम मांझी तो महागठबंधन से चले गए. लेकिन अब कोई भी दल महागठबंधन से नहीं जाएंगे. बिहार में कांग्रेस अहम भूमिका में रहेगी'.
'महागठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल नहीं'
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सहयोगी दलों से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत कर रहा है. सीटों को लेकर कोई टकराव नहीं होगा. बता दें फिलहाल महागठबंधन में सीटों को लेकर सब कुछ ऑल इज वेल नहीं लग रहा है. मुकेश सहनी 30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और डिप्टी सीएम का पद भी मांग रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा 48 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. 48 सीटों के लिए 48 उम्मीदवारो का नाम भी बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भेज दिया है.
बिहार महागठबंधन में कांग्रेस, राजद, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, विकासशील इंसान पार्टी और लेफ्ट पार्टियां हैं. सीटों को लेकर वीआईपी और रालोसपा नाराज बताई जा रही है. बता दें राजद के बाद कांग्रेस महागठबंधन में सबसे बड़ा दूसरा दल है. सूत्रों के अनुसार बिहार में कांग्रेस 60 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.