ETV Bharat / state

पढ़ें: कौन हैं RJD के राज्यसभा उम्मीदवार एडी सिंह, जिन्हें पार्टी MLA भी नहीं जानते - राज्यसभा प्रत्याशी एडी सिंह

आरजेडी ने राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में अमरेंद्रधारी सिंह का नाम सामने कर सभी को हैरत में डाल दिया है. पटना के रहने वाले 55 वर्षीय एडी सिंह ने शादी नहीं की है और वो बड़े कारोबारी है.

AD सिंह
AD सिंह
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 1:55 PM IST

पटनाः आरजेडी की ओर से प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए पर्चा भर दिया है. इससे पहले सुबह करीब 9 बजे जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन दोनों नामों की घोषणा की तो अमरेंद्रधारी सिंह के नाम से सभी चौंक गए. प्रेमचंद अभी भी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य हैं, लेकिन अमरेंद्रधारी सिंह यानि एडी सिंह के नामांकन के वक्त तक भी खुद आरजेडी के कई एमएलए और एमपी उनके बारे में कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे.

राजनीति में हैं नए
दरअसल, अमरेंद्रधारी सिंह का नाम राजनीति में नया है. लेकिन बड़े-बड़े राजनेताओं और नौकरशाहों के साथ उनकी खासी पहचान रही है. वो कांग्रेस के दिग्गज अहमद पटेल और बिहार के पूर्व डीजीपी और सुपर-30 के संस्थापक रहे अभयानंद के करीबी बताए जा रहे हैं. जानकार बताते हैं कि वो सुपर-30 के स्पॉन्सर भी रह चुके हैं.

अमरेंद्रधारी सिंह
विधानसभा में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करते अमरेंद्रधारी सिंह

एक हजार बीघा जमीन के हैं मालिक
भूमिहार जाति से आने वाले अमरेंद्रधारी सिंह मूल रूप से राजधानी पटने से सटे दुल्हन बाजार के निवासी हैं. पालीगंज के अंइखन गांव में वो करीब एक हजार बीघा जमीन के मालिक हैं. पाटलिपुत्र कॉलोनी में भी उनका अपना मकान है. उनकी स्कूली शिक्षा पटना के सेंट माइकल स्कूल से हुई है. वो फिलहाल दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं. 55 साल के अमरेंद्रधारी सिंह ने शादी नहीं की है.

13 देशों में फैला है व्यापार
एडी सिंह रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी हैं. साथ ही उनका फर्टिलाइजर और केमिकल के इंपोर्ट का धंधा 13 देशों में फैला हुआ है. अमरेंद्रधारी सिंह दिल्ली के गोल्फ क्लब के भी सदस्य हैं, जिसके बिहार के सिर्फ तीन सदस्य हैं. जिसमें किंग महेंद्र, रविशंकर प्रसाद और अमरेंद्रधारी सिंह शामिल हैं. जानकारी को अनुसार वो दिल्ली में जरूरतमंदों के लिए 200 बेड का अस्पताल बनवा रहे हैं.

पटनाः आरजेडी की ओर से प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए पर्चा भर दिया है. इससे पहले सुबह करीब 9 बजे जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन दोनों नामों की घोषणा की तो अमरेंद्रधारी सिंह के नाम से सभी चौंक गए. प्रेमचंद अभी भी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य हैं, लेकिन अमरेंद्रधारी सिंह यानि एडी सिंह के नामांकन के वक्त तक भी खुद आरजेडी के कई एमएलए और एमपी उनके बारे में कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे.

राजनीति में हैं नए
दरअसल, अमरेंद्रधारी सिंह का नाम राजनीति में नया है. लेकिन बड़े-बड़े राजनेताओं और नौकरशाहों के साथ उनकी खासी पहचान रही है. वो कांग्रेस के दिग्गज अहमद पटेल और बिहार के पूर्व डीजीपी और सुपर-30 के संस्थापक रहे अभयानंद के करीबी बताए जा रहे हैं. जानकार बताते हैं कि वो सुपर-30 के स्पॉन्सर भी रह चुके हैं.

अमरेंद्रधारी सिंह
विधानसभा में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करते अमरेंद्रधारी सिंह

एक हजार बीघा जमीन के हैं मालिक
भूमिहार जाति से आने वाले अमरेंद्रधारी सिंह मूल रूप से राजधानी पटने से सटे दुल्हन बाजार के निवासी हैं. पालीगंज के अंइखन गांव में वो करीब एक हजार बीघा जमीन के मालिक हैं. पाटलिपुत्र कॉलोनी में भी उनका अपना मकान है. उनकी स्कूली शिक्षा पटना के सेंट माइकल स्कूल से हुई है. वो फिलहाल दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं. 55 साल के अमरेंद्रधारी सिंह ने शादी नहीं की है.

13 देशों में फैला है व्यापार
एडी सिंह रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी हैं. साथ ही उनका फर्टिलाइजर और केमिकल के इंपोर्ट का धंधा 13 देशों में फैला हुआ है. अमरेंद्रधारी सिंह दिल्ली के गोल्फ क्लब के भी सदस्य हैं, जिसके बिहार के सिर्फ तीन सदस्य हैं. जिसमें किंग महेंद्र, रविशंकर प्रसाद और अमरेंद्रधारी सिंह शामिल हैं. जानकारी को अनुसार वो दिल्ली में जरूरतमंदों के लिए 200 बेड का अस्पताल बनवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.