पटना: ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद गर्दनीबाग अस्पताल में अब वैक्सीनेशन के लिए विशेष व्यवस्था कर दी गई है. टीका लेने के लिए उमड़ रही भीड़ को देखते हुए अस्पताल परिसर में टेंट की व्यवस्था की गई है और टेंट में काफी संख्या में पंखे भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही सैकड़ों कुर्सियों की व्यवस्था की गई है ताकि वैक्सीनेशन के लिए आए लोग आराम से बैठ सकें और अपनी बारी का इंतजार कर सकें.
ईटीवी भारत की खबर का असर
दरअसल, राज्य में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. सुबह से ही अस्पतालों के बाहर टीका लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं लेकिन गर्दनीबाग अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने की वजह से कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. लिहाजा ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद अब अधिकारियों की नींद खुली और ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल में लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई.
"गर्मी तेज है और वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ भी काफी आ रही है. ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर टेंट, कुर्सी और पंखा की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को धूप से राहत मिले और आराम से बैठ कर वैक्सीनेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर सकें."- डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन
कोरोना सेंटर पर लोगों को मिलने लगी सुविधा
उन्होंने बताया कि गर्दनीबाग अस्पताल में अब कोरोना जांच के लिए भी एक अलग सेपरेट स्पॉट बना दिया गया है. अब अस्पताल में कोरोना जांच के लिए, जांच की रिपोर्ट लेने के लिए और वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है.
यह भी पढ़ें: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना जांच के लिए धक्का-मुक्की, व्यवस्थाओं की खुली पोल