पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में अपने परिवार के दो सदस्यों को उतारने का निर्णय लिया है. स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के छोटे बेटे कृष्णराज भी रोसड़ा से चुनावी मैदान में है तो वहीं रामविलास पासवान के दमाद मृणाल पासवान अपना भाग्य राजापाकड़ से आजमा आएंगे.
लोजपा इकलौती ऐसी पार्टी नहीं है जो अपने परिवार के सदस्यों को इस बार विधानसभा चुनाव में उतार रही है. राजद से खुद लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं. जीतन राम मांझी खुद अपने साथ अपने बेटे और दामाद को चुनाव लड़वा रहे हैं. दूसरे चरण का नॉमिनेशन का महज 2 दिन बचा है और अब तक लोजपा के द्वारा प्रत्याशियों का नाम फाइनल नहीं हुआ है.
![लोजपा प्रदेश कार्यालय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:58:16:1602656896_bh-pat-01-late-ramvilas-paswan-soninlaw-nephew-fight-elaction-from-ljp-7209154_14102020111315_1410f_00823_286.png)
लोजपा ने सिंबल देना किया शुरू
फिलहाल पार्टी की ओर से विभिन्न विधानसभा के लिए पार्टी की ओर से सिंबल देना शुरू कर दिया गया है. लोजपा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक लोजपा भाजपा के खिलाफ पांच विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा कर रही है. राघोपुर से बृजनाथ सिंह के बेटे राकेश रोशन को लोजपा ने टिकट दिया है. भागलपुर के डिप्टी मेयर राकेश कुमार वर्मा को लोजपा से चुनाव लड़ रहे हैं. रोसड़ा से रामविलास पासवान के भतीजे कृष्ण राज चुनावी मैदान में हैं. वहीं लोजपा गोविंद गंज और लालगंज से भाजपा के खिलाफ लोजपा के सिटिंग एमएलए राजू तिवारी और राजकुमार शाह को उतार रही है.
![कार्यालय में इंतजार करते कार्यकर्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:58:17:1602656897_bh-pat-01-late-ramvilas-paswan-soninlaw-nephew-fight-elaction-from-ljp-7209154_14102020111320_1410f_00823_213.jpg)
लोजपा प्रत्याशियों के नाम
लोजपा ने नाथनगर से अगर कुशवाहा, साहेबपुर से सुरेंद्र विवेक, महुआ से संजय सिंह, समस्तीपुर से डॉक्टर संध्या देवी, एकमा से कामेश्वर कुशवाहा, अस्थमा से रमेश सिंह को अब तक टिकट दिया है. बता दें कि लोजपा इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. भाजपा राजद जदयू समेत से कई बागी नेता लगातार लोजपा में शामिल हो रहे हैं और लोजपा के तरफ से इन्हें टिकट दिया जा रहा है. प्रथम चरण उम्मीदवारों में लोजपा ने भाजपा के कद्दावर नेता रामेश्वर चौरसिया, राजेंद्र सिंह, उषा विद्यार्थी समेत कई नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है. लोजपा पहले कहती आई है कि वह 19 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे, जहां पर जदयू के कैंडिडेट होंगे. परंतु इन दिनों देखने को मिल कि भाजपा के खिलाफ भी लोजपा लगातार उम्मीदवारों को उतार रही है. वहीं भाजपा और जदयू के तरफ से कद्दावर नेताओं को पार्टी से निष्कासित भी किया जा रहा है.