पटनाः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन है. इस लॉक डाउन में खास कर गरीब परिवार को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लेकिन इन लोगों को सरकार, समाजसेवी और पुलिस प्रशासन की ओर से हर चौक-चौराहे पर राहत शिविर लगाकर लाभ पहुंचाया जा रहा है. हर गली-मोहल्ले, सड़क किनारे सभी जगहों पर सभी लोग अपने-अपने जरूरत के मुताबिक सेवा दे रहे है. कोई भूखे को भोजन दे रहा है, तो कोई प्यासे को पानी और कहीं-कहीं तो दवा भी वितरण कर सेवा दी जा रही है.
समाजसेवी और पुलिस प्रशासन कर रही गरीबों की मदद
कोरोना वायरस को लेकर देश के सभी राज्यों में लॉक डाउन लगा है. उसको लेकर दैनिक मजदूर, झोपड़पट्टी में रहने वाले लोग भूखे पेट सोने को मजबूर है. इसलिए सड़क पर सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस प्रसाशन दोनों ने कमर कसकर सभी भूखे के पेट भरने में जुट गये है.
गरीबों को दिया जा रहा खाना
पटनासिटी के कई चौक-चौराहे पर पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस बनांकर लोगों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया. वहीं, बहादुरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ड्यूटी के साथ जरूरतमंदों की सेवा करने में काफी आनंद आता है और इससे पुलिस के प्रति लोगों का सोच भी अच्छा होता है. वहीं, समाजसेवी दिव्यम सुंदरम ने कहा कि भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाना इससे बड़ा मानव सेवा कुछ भी नहीं है.