पटना: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है. लेकिन, प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. दरअसल, मरीजों की देखभाल करने वाली नर्सें जब हाजिरी बना रही होती हैं, तभी सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ख्याल नहीं रखा जाता है.
800 नर्स करती हैं ड्यूटी
इसको लेकर नर्स भी चिंतिंत हैं, कैमरे पर तो बोलने से बचती हैं लेकिन ऑफ कैमरा कहती हैं कि प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. पीएमसीएच की नर्सों ने ईटीवी भारत संवाददाता से बताया कि पूरे देश में सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जा रहा है. लेकिन पीएमसीएच में हाजिरी बनवाने के दौरान सभी नर्सों को एक साथ लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. नर्सों ने बताया कि एमसीएच में करीब 8 सौ नर्स काम करती हैं. सभी से तीन शिफ्ट मे काम लिया जाता है. लेकिन सुरक्षा मानकों पर ध्यान नहीं रखा जा रहा.
'हर हाल में करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन'
इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने पटना के डीएम कुमार रवि से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है तो यह एक बड़ी लापरवाही है. अस्पताल प्रबंधन को हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.