पटना: पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. दिल्ली सहित कई शहरों से भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट परिसर में जो दृश्य नजर आता उससे साफ है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण से लोग बेपरवाह हैं. यहां कोरोना की गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन हो रहा है. एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्री भीड़ देख डर रहे हैं.
हैदराबाद से पटना आए आकाश कुमार ने कहा "बिहार में जो स्थिति है ऐसे समय में एयरपोर्ट पर इस तरह की भीड़ ठीक नहीं है. सरकार स्थिति को सही करने पर ध्यान नहीं दे रही है."
यह भी पढ़ें- CM नीतीश से बोले तेजस्वी यादव- बिहार में तबाही का मंजर दिख रहा है, अब तो अप्रोच बदलिये
इतनी भीड़ ठीक नहीं
वहीं, हैदराबाद से आए राकेश ने कहा "एयरपोर्ट के अंदर की व्यवस्था ठीक है. लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है. कोरोना जांच की सुविधा भी एयरपोर्ट के अंदर है. बाहर काफी भीड़ है. इतनी भीड़ अभी के समय में ठीक नहीं है. लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं."
एयरपोर्ट पर उड़ रही गाइडलाइन की धज्जियां
दूसरे राज्यों से आने वाले यात्री जब एयरपोर्ट से बाहर आते हैं तो उन्हें पता चलता है कि पटना में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोग किस तरह कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन को ऐसे समय में एयरपोर्ट परिसर में सख्ती के साथ लोगों से गाइडलाइन का पालन कराने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: PMCH में जूनियर डॉक्टरों ने काम किया बंद, मारपीट को लेकर उठाया कदम