ETV Bharat / state

बिहटा: त्योहार को लेकर बाजारों में भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग को लगा बट्टा - धनतेरस पर दुकानों में भीड़

पटना के बिहटा में दीपावली और धनतेरस को लेकर बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई. इस दौरान कोरोना के नियमों का अनुपालन नहीं किया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग फेल नजर आया.

बिहटा
बिहटा
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 4:52 PM IST

पटना(बिहटा): कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बावजूद लोग सतर्क और सजग नहीं नजर आ रहे हैं. दीपावली और धनतेरस को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान कोरोना के नियमों की भी अनदेखी की जा रही है. लोग बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन किए खरीदारी कर रहे हैं.

बिहटा के बाजारों में लोग खासकर महिलाएं झाड़ू, घर के पूजन का सामान, नए बर्तन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, चाइनीज लाइट, दीये और अन्य सामानों की खरीदारी करती देखी गई. इस दौरान सरकार के तरफ से कोविड-19 संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन बाजारों में कहीं नहीं दिखा. लोग एक-दूसरे से सटकर बगैर मास्क के खड़े नजर आए.

मिट्टी के सामानों की मांग कम
दीपावली को लेकर रंग-बिरंगी लाइटों और अन्य सामानों से बाजार पटा हुआ है. मिट्टी के दीये के साथ-साथ चाइनीज दीये और लाइट चारों तरफ बाजारों में सज गए हैं. लेकिन मिट्टी के दीपों की मांग अब बाजार में कम देखी जा रही है. लोग घर में सजावट के लिए चाइनीज दीयों का उपयोग कर रहे हैं. हालांकि शाम होते ही स्थानीय प्रशासन की भी बाजार में गश्ती देखी गई लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कराया गया.

बिहटा थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
वहीं बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों में पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. साथ ही सभी मुख्य बाजारों में पुलिस की तैनाती की गई है. ताकि कोई अनहोनी ना हो. साथ ही लोगों को भी कोरोना से बचाव को लेकर दिशा-निर्देश बताया गया है. पुलिस की कोशिश है कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न हो.

पटना(बिहटा): कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बावजूद लोग सतर्क और सजग नहीं नजर आ रहे हैं. दीपावली और धनतेरस को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान कोरोना के नियमों की भी अनदेखी की जा रही है. लोग बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन किए खरीदारी कर रहे हैं.

बिहटा के बाजारों में लोग खासकर महिलाएं झाड़ू, घर के पूजन का सामान, नए बर्तन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, चाइनीज लाइट, दीये और अन्य सामानों की खरीदारी करती देखी गई. इस दौरान सरकार के तरफ से कोविड-19 संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन बाजारों में कहीं नहीं दिखा. लोग एक-दूसरे से सटकर बगैर मास्क के खड़े नजर आए.

मिट्टी के सामानों की मांग कम
दीपावली को लेकर रंग-बिरंगी लाइटों और अन्य सामानों से बाजार पटा हुआ है. मिट्टी के दीये के साथ-साथ चाइनीज दीये और लाइट चारों तरफ बाजारों में सज गए हैं. लेकिन मिट्टी के दीपों की मांग अब बाजार में कम देखी जा रही है. लोग घर में सजावट के लिए चाइनीज दीयों का उपयोग कर रहे हैं. हालांकि शाम होते ही स्थानीय प्रशासन की भी बाजार में गश्ती देखी गई लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कराया गया.

बिहटा थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
वहीं बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों में पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. साथ ही सभी मुख्य बाजारों में पुलिस की तैनाती की गई है. ताकि कोई अनहोनी ना हो. साथ ही लोगों को भी कोरोना से बचाव को लेकर दिशा-निर्देश बताया गया है. पुलिस की कोशिश है कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.