ETV Bharat / state

पटना : सूबे की सबसे बड़ी दवा मंडी में ताक पर सोशल डिस्टेंसिंग - patna's dawa mandi

दवा व्यवसाई मुकेश हिसारिया ने कहा कि यह तो आदत की बात होती है. हम लोग बिहार के सबसे बड़ी दवा मंडी में बैठे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए, ताकि इस खतरनाक बीमारी का फैलाव रुक सके.

दवा मंडी
दवा मंडी
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 3:47 PM IST

पटना : बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी राजधानी के गोविंद मित्रा रोड में स्थित है. इस मंडी से ना सिर्फ पटना बल्कि बिहार के सभी जिलों में दवा की सप्लाई होती है. यहां लोगों का बड़ी संख्या में हर रोज आना-जाना होता है. ऐसे में अगर यहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया, तो व्यापक स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है.

patna
दवा मंडी, पटना

एक-दूसरे पर लदे पड़े थे लोग
एक तरफ तमाम सब्जी मंडियों में प्रशासन की ओर से कई तरह के उपाय किए गए हैं. चाहे वह घेरा बनाकर हो या फिर सैनिटाइजेशन के द्वारा. लेकिन इस दवा मंडी में ना तो कोई घेरा नजर आया और न ही लोगों को कोई चिंता कि अगर वे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखेंगे, तो कोरोना संक्रमण उन्हें भी हो सकता है. वहीं, कई दुकानों में तो लोग एक दूसरे पर लदे पड़े थे, ताकि उन्हें जल्द से जल्द दवा मिल जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना जरूरी
दवा व्यवसाई मुकेश हिसारिया ने कहा कि यह तो आदत की बात होती है. हम लोग बिहार के सबसे बड़ी दवा मंडी में बैठे हैं. ऐसे में यह जरूरी होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए, ताकि इस खतरनाक बीमारी का फैलाव रुक सके. बता दें कि गोविंद मित्रा रोड के बिल्कुल पास ही पटना का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच भी है, जहां आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ऐसे में समझना मुश्किल नहीं कि लोगों की लापरवाही पूरे बिहार पर कितनी भारी पड़ सकती है.

पटना : बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी राजधानी के गोविंद मित्रा रोड में स्थित है. इस मंडी से ना सिर्फ पटना बल्कि बिहार के सभी जिलों में दवा की सप्लाई होती है. यहां लोगों का बड़ी संख्या में हर रोज आना-जाना होता है. ऐसे में अगर यहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया, तो व्यापक स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है.

patna
दवा मंडी, पटना

एक-दूसरे पर लदे पड़े थे लोग
एक तरफ तमाम सब्जी मंडियों में प्रशासन की ओर से कई तरह के उपाय किए गए हैं. चाहे वह घेरा बनाकर हो या फिर सैनिटाइजेशन के द्वारा. लेकिन इस दवा मंडी में ना तो कोई घेरा नजर आया और न ही लोगों को कोई चिंता कि अगर वे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखेंगे, तो कोरोना संक्रमण उन्हें भी हो सकता है. वहीं, कई दुकानों में तो लोग एक दूसरे पर लदे पड़े थे, ताकि उन्हें जल्द से जल्द दवा मिल जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना जरूरी
दवा व्यवसाई मुकेश हिसारिया ने कहा कि यह तो आदत की बात होती है. हम लोग बिहार के सबसे बड़ी दवा मंडी में बैठे हैं. ऐसे में यह जरूरी होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए, ताकि इस खतरनाक बीमारी का फैलाव रुक सके. बता दें कि गोविंद मित्रा रोड के बिल्कुल पास ही पटना का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच भी है, जहां आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ऐसे में समझना मुश्किल नहीं कि लोगों की लापरवाही पूरे बिहार पर कितनी भारी पड़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.