ETV Bharat / state

पटना में चेन स्नैचिंग : दिनदहाड़े गले से खींची चेन, CCTV में नजर आए बदमाश - Snatching In Patna

पटना में चेन स्नैचिंग (Chain Snatching In Patna) की दो वारदात हुई है. दिनदहाड़े हुए इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पीड़ितों ने एसके पुरी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पढ़ें पूरी वारदात

पटना में चेन स्नैचिंग
पटना में चेन स्नैचिंग
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 5:27 PM IST

पटना: बिहार में चेन स्नैचिंग (Chain Snatching In Bihar) की घटनाएं लगातार बढ़ गई है. राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर दो चेन स्नेचिंग की वारदात से लोग सहमे हुए है. दो अलग-अलग वारदात में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बैंक से कैश लेकर लौट रहे शख्स से 2 लाख रुपए की छिनतई, CCTV में कैद हुई वारदात

पटना में चेन स्नैचिंग की दो वारदात: बताया जा रहा है कि गुरुवार को दो अलग-अलग बाइक सवार चार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. दोपहर को हुई इस चैन स्नैचिंग की घटना थाने से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि घटना के बाद किस तरह से पीड़ित मनोज कुमार बाइक सवार दो अपराधियों के पीछे कुछ दूर तक दौड़ लगाते हैं. हालांकि बाइक की स्पीड ज्यादा होने के कारण मौके पर मौजूद चेन स्नैचर भागने में सफल हो गए.

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद पीड़ित मनोज कुमार और एक युवती ने एसके पुरी थाने में इसकी लिखित शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पीड़ितों में बेतिया के रहने वाले मनोज कुमार शामिल हैं, जो पटना में प्राइवेट नौकरी करते हैं. वहीं दूसरी ओर जिस युवती के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया, वह छात्रा बताई जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में चेन स्नैचिंग (Chain Snatching In Bihar) की घटनाएं लगातार बढ़ गई है. राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर दो चेन स्नेचिंग की वारदात से लोग सहमे हुए है. दो अलग-अलग वारदात में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बैंक से कैश लेकर लौट रहे शख्स से 2 लाख रुपए की छिनतई, CCTV में कैद हुई वारदात

पटना में चेन स्नैचिंग की दो वारदात: बताया जा रहा है कि गुरुवार को दो अलग-अलग बाइक सवार चार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. दोपहर को हुई इस चैन स्नैचिंग की घटना थाने से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि घटना के बाद किस तरह से पीड़ित मनोज कुमार बाइक सवार दो अपराधियों के पीछे कुछ दूर तक दौड़ लगाते हैं. हालांकि बाइक की स्पीड ज्यादा होने के कारण मौके पर मौजूद चेन स्नैचर भागने में सफल हो गए.

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद पीड़ित मनोज कुमार और एक युवती ने एसके पुरी थाने में इसकी लिखित शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पीड़ितों में बेतिया के रहने वाले मनोज कुमार शामिल हैं, जो पटना में प्राइवेट नौकरी करते हैं. वहीं दूसरी ओर जिस युवती के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया, वह छात्रा बताई जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 14, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.