ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी में झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों के मंसूबों पर फिरा पानी, बाइक छोड़कर भागना पड़ा - Patna masaruhi lunge gang member run away news

मसौढ़ी बाजार में झप्पटा मार गैंग के 2 सदस्य झप्पटा मारने के क्रम में अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़े. उन्हें बाइक छोड़कर भागना पड़ा. इस घटना की पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Snapping gang member did not get success in Patna
Snapping gang member did not get success in Patna
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:59 AM IST

पटना(मसौढ़ी): राजधानी में इन दिनों झपट्टामार गिरोह का आतंक काफी बढ़ गया है. लेकिन मसौढ़ी बाजार में झप्पटा मार गैंग के 2 सदस्यों के मंसूबों पर पानी फिर गया. झपट्टा मारने के क्रम में लफंगे अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़े. लोगों को अपनी तरफ आते देख उन्हें बाइक छोड़कर भागना पड़ा.

Snapping gang member did not get success in Patna
Snapping gang member did not get success in Patna

ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज

दरअसल, पूरा मामला यह है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संघटपर रोड पर रमेश कुमार बैंक से रुपये निकाल कर अपनी पत्नी के साथ जा रहा थे. इसी दौरान बाइक सवार दो लफंगे उनका पीछा करने लगे. जैसे ही लफंगों को सुनसान जगह मिला, उन्होंने रमेश कुमार की पत्नी के हाथ से रुपये रखे हुए बैग पर झपट्टा मारने का प्रयास किया. लेकिन महिला मजबूती से उस बैग को पकड़े हुए थी, इससे दोनों लफंगे अनियंत्रित होकर गिर पड़े.

बाइक छोड़कर फरार हुए लफंगे

इसके बाद पति-पत्नी मिलकर शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोग लफंगों को पकड़ने के लिए दौड़े पड़े. यह देख दोनों लफंगे अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गये.

घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज

इस घटना को लेकर रमेश कुमार ने मसौढ़ी थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. लोगों ने लफंगों की बाइक मसौढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया है. बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

अपराधियों को पकड़ने में जुटी पुलिस

मामले को लेकर मसौढ़ी विधि वयवस्था प्रभारी रंजन रजक ने बताया कि उन्हें पूरे मामले की लिखित शिकायत पीड़ित की ओर से दी गई है. बाइक पुलिस के कब्जे में है. बाइक का डिटेल निकालकर पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई है.

पटना(मसौढ़ी): राजधानी में इन दिनों झपट्टामार गिरोह का आतंक काफी बढ़ गया है. लेकिन मसौढ़ी बाजार में झप्पटा मार गैंग के 2 सदस्यों के मंसूबों पर पानी फिर गया. झपट्टा मारने के क्रम में लफंगे अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़े. लोगों को अपनी तरफ आते देख उन्हें बाइक छोड़कर भागना पड़ा.

Snapping gang member did not get success in Patna
Snapping gang member did not get success in Patna

ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज

दरअसल, पूरा मामला यह है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संघटपर रोड पर रमेश कुमार बैंक से रुपये निकाल कर अपनी पत्नी के साथ जा रहा थे. इसी दौरान बाइक सवार दो लफंगे उनका पीछा करने लगे. जैसे ही लफंगों को सुनसान जगह मिला, उन्होंने रमेश कुमार की पत्नी के हाथ से रुपये रखे हुए बैग पर झपट्टा मारने का प्रयास किया. लेकिन महिला मजबूती से उस बैग को पकड़े हुए थी, इससे दोनों लफंगे अनियंत्रित होकर गिर पड़े.

बाइक छोड़कर फरार हुए लफंगे

इसके बाद पति-पत्नी मिलकर शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोग लफंगों को पकड़ने के लिए दौड़े पड़े. यह देख दोनों लफंगे अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गये.

घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज

इस घटना को लेकर रमेश कुमार ने मसौढ़ी थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. लोगों ने लफंगों की बाइक मसौढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया है. बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

अपराधियों को पकड़ने में जुटी पुलिस

मामले को लेकर मसौढ़ी विधि वयवस्था प्रभारी रंजन रजक ने बताया कि उन्हें पूरे मामले की लिखित शिकायत पीड़ित की ओर से दी गई है. बाइक पुलिस के कब्जे में है. बाइक का डिटेल निकालकर पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.