पटना : बिहार की राजधानी पटना में सरकारी स्कूल में सांप मिला है. मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय अंजनी में स्कूल खोलते ही सांप देखकर बच्चों के बीच हड़कंप मच गया. इसके बाद बच्चे इधर-उधर भागने लगे. धनरूआ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अंजनी विद्यालय में लगातार सांपों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. स्कूल के शिक्षक सुजीत कुमार पटेल ने बताया कि विद्यालय के पीछे में एक बांसवाड़ी है, जहां पर बहुत सारे सांप रहते हैं. ये सांप अक्सर स्कूलों में प्रवेश कर जाते हैं.
सपेरों ने आकर पकड़ा सांप : हालांकि, अभी तक स्कूल में सांप निकलने से किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई है, लेकिन सांप को देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है. ऐसे में बुधवार को स्कूल खुलते ही दो सांप देखे गए. बस भागम भाग का माहौल बन गया. 2 घंटे तक स्कूल की पढ़ाई बाधित रही. फिर बगल के तेतरी गांव से नट जाति के सपेरों को बुलाया गया. सपेरे ने जमीन खोदकर बिल से सांप को बाहर निकला. तब जाकर हर किसी की सांस में सांस आई.
स्कूल में कभी हो सकती है कोई अप्रिय घटना : अंजनी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार पटेल ने कहा कि "बराबर इस स्कूल में सांप आ जाते हैं. लोगों के बीच दहशत का माहौल है ऐसे में स्कूल का मुख्य दरवाजा खोलते ही एक बड़ा सा सांप फन फैलाए बैठा हुआ था. लोगों में दहशत का माहौल हो गया. ऐसे में इस सांप से निजात पाने के लिए कोई स्थायी विकल्प अपनाना पड़ेगा. क्योंकि लगातार सांपों के निकलने से कभी कुछ भी अप्रिय घटना हो सकती है".
ये भी पढ़ें : Bagaha News: जंगल से भटक कर घर में पहुंचा काला नाग, अलमीरा के नीचे सांप की फुंफकार सुनकर मची दहशत