पटना (मसौढ़ी): बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पुलिस पूरी तरह से हरकत में दिख रही है. इसी क्रम में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दुद्दीचक गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दुद्दीचक गांव में गुड्डू पासवान के मकान में गांजा बिक्री के लिए पैक किया जा रहा है.
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को ये सफलता मिली है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने में जुटी हुई है. ताकि पूरे गैंग का पर्दाफाश हो सके.