पटना: शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पटना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में पटनासिटी बाईपास थाना की पुलिस ने छापेमारी कर मर्चा इलाके से 25 लीटर देसी शराब बरामद किया है. मर्चा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है.
एक मोटरसाइकिल जब्त
पुलिस ने 2 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 6 लोगों को खरोनिया बगीचा से गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी के दौरान एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
बाइपास थाना की पुलिस का कहना था कि अवैध शराब और शराब से जुड़े कारोबारियों की धर पकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में 6 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.