पटना: पुनपुन थाना पुलिस ने रसिलचक के समीप से शराब की डिलिवरी करने जा रहे एक धंधेबाज को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसके ऑटो से तलाशी के दौरान बोरे में रखा 80 लीटर शराब बरामद हुआ है.
पढ़ें: पालीगंज में 13 हजार लीटर अवैध शराब को किया गया विनष्टीकरण
धंधेबाज करते इस मार्ग का इस्तेमाल
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ धंधेबाज अक्सर ऑटो से शराब लेकर पटना की तरफ जाते हैं. सूचना पर पुलिस ने एनएच-83 पर पुनपुन ब्रीज के पास जाल बिछाया और सादे लिवास में पुलिस बल की तैनाती की गई.
पुलिस ने पीछा कर धंधेबाज को पकड़ा
शक होने पर ऑटो पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया. धंधेबाज को पुलिस की भनक लग गई और उसके द्वारा ऑटो की रफ्तार तेज कर फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर वह पकड़ा गया.
पुनपुन एसएचओ कुंदन कुमार का कहना था कि गिरफ्तार युवक श्रवण कुमार बेऊर थाना का रहने वाला है, जो मसौढ़ी के सुगठिया से 80 लीटर शराब लेकर पटना जा रहा था.