- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को बिहार दौरे पर रही. इस दौरान वो बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने पूज्य संत जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज द्वारा रचित और प्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव की आवाज में गाये लोकगीत 'बड़ा निक लागे राघव जी के गउवां' को लॉन्च किया. इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय मयूख भी मौजूद रहे. इस पूरे भजन को मनीषा श्रीवास्तव के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
स्मृति ईरानी को पसंद आया राम भजन: इस कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने समय की कमी के कारण गाने का लॉन्च किया और वहां से रवाना हो गईं. हालांकि उन्होंने इस भजन को गाने वाली मनीष श्रीवास्तव से बातचीत की. गाने के लॉन्च के बाद मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि "स्मृति ईरानी ने उनसे यह कहा है कि उन्हें यह गीत बहुत पसंद आया है. वह इस गीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का काम करेंगी. इस भजन के बोल काफी मधुर हैं और यह भगवान श्री राम की महिमा और उनके नगर अयोध्या का वर्णन बेहद ही खूबसूरती से करता है."