ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी योजना के तहत पटना बनेगा और स्मार्ट- नगर आयुक्त - स्मार्ट सिटी

भारत सरकार की स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत 302 करोड़ की लागत से पटना के सड़कों को और भी स्मार्ट बनाया जाएगा. नगर आयुक्त ने इसकी जानकारी दी.

पटना बनेगा और स्मार्ट
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 4:03 AM IST

पटना: भारत सरकार के स्मार्ट सिटी योजना के तहत जिले को और भी स्मार्ट बनाने की पहल शुरू हो चुकी है. जल्द ही शहर की सड़कें लाइट से जगमगती रहेगी. स्मार्ट सिटी योजना के तहत 302 करोड़ रुपए की लागत से पटना के 20 किलोमीटर के दायरे में स्मार्ट सड़कें बनेगी. इस योजना के अंतर्गत वीरचंद पटेल पथ को मॉडल रोड बनाया जायेगा. वहीं, इस योजना के तहत शहर की 17 सड़कों को मॉडल रोड बनाया जाना है.

जानकारी देते नगर आयुक्त
नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी के एमडी अनूप कुमार सुमन ने बताया कि इस योजना के तहत सड़कों को स्मार्ट बनाने की शुरुआत वीरचंद पटेल पथ से की जायेगी. इसे आयकर गोलंबर से लेकर आर ब्लॉक तक बनाया जायेगा. इस रोड को स्टेट ऑफ आर सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके अलावे शहर के मॉडल रोड में अशोक राजपथ को कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक और बाकरगंज के नाला रोड को भी शामिल किया गया है. वहीं, काम करने के लिए ठेका कंपनी को चुन कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस परियोजना को कार्य शुरू होने के 12 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि पटना को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रही है

मॉडल रोड की क्या विशेषता होगी
• गाड़ियों के परिचालन के लिए होगी अलग-अलग लेन
• साइकिल और रिक्शा के लिए होगी नॉन मोटरेज्ड व्हीकल लेन
• ओवरहेड और खुली नाली की समस्या को दूर करने के लिए फुटपाथ के नीचे बनेगा यूटिलिटी डक्ट
• मिलेगी ऑन स्ट्रीम पार्किंग सुविधा
• जलजमाव से निजात पाने के लिये सड़क के दोनों किनारे पर बनेगा ड्रेनेज
• सड़क के दोनों किनारों पर बफर जोन बनाया जाएगा
• सर्विस लेन में बनेगी पार्किंग- वे
• आयकर और आर-ब्लाक चौराहे का किया जायेगा सौंदर्यीकरण

पटना: भारत सरकार के स्मार्ट सिटी योजना के तहत जिले को और भी स्मार्ट बनाने की पहल शुरू हो चुकी है. जल्द ही शहर की सड़कें लाइट से जगमगती रहेगी. स्मार्ट सिटी योजना के तहत 302 करोड़ रुपए की लागत से पटना के 20 किलोमीटर के दायरे में स्मार्ट सड़कें बनेगी. इस योजना के अंतर्गत वीरचंद पटेल पथ को मॉडल रोड बनाया जायेगा. वहीं, इस योजना के तहत शहर की 17 सड़कों को मॉडल रोड बनाया जाना है.

जानकारी देते नगर आयुक्त
नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी के एमडी अनूप कुमार सुमन ने बताया कि इस योजना के तहत सड़कों को स्मार्ट बनाने की शुरुआत वीरचंद पटेल पथ से की जायेगी. इसे आयकर गोलंबर से लेकर आर ब्लॉक तक बनाया जायेगा. इस रोड को स्टेट ऑफ आर सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके अलावे शहर के मॉडल रोड में अशोक राजपथ को कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक और बाकरगंज के नाला रोड को भी शामिल किया गया है. वहीं, काम करने के लिए ठेका कंपनी को चुन कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस परियोजना को कार्य शुरू होने के 12 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि पटना को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रही है

मॉडल रोड की क्या विशेषता होगी
• गाड़ियों के परिचालन के लिए होगी अलग-अलग लेन
• साइकिल और रिक्शा के लिए होगी नॉन मोटरेज्ड व्हीकल लेन
• ओवरहेड और खुली नाली की समस्या को दूर करने के लिए फुटपाथ के नीचे बनेगा यूटिलिटी डक्ट
• मिलेगी ऑन स्ट्रीम पार्किंग सुविधा
• जलजमाव से निजात पाने के लिये सड़क के दोनों किनारे पर बनेगा ड्रेनेज
• सड़क के दोनों किनारों पर बफर जोन बनाया जाएगा
• सर्विस लेन में बनेगी पार्किंग- वे
• आयकर और आर-ब्लाक चौराहे का किया जायेगा सौंदर्यीकरण
Intro:स्मार्ट सिटी के तहत पटना और बनेगा स्मार्ट, भारत सरकार की योजना स्मार्ट सिटी मिशन में सफलतापूर्वक 4 साल पूरे किए जिसको लेकर आज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंधक निर्देशक अनूप कुमार सुमन ने बताया कि 302 करोड़ की लागत से पटना के सड़क हो और स्मार्ट बनाया जाएगा---


Body:पटना--- भारत सरकार की योजना स्मार्ट सिटी के तहत पटना और बनेगा स्मार्ट पहल शुरू हो चुकी है जल्द ही शहर की सड़कें लाइट से जगमग रहेगा स्मार्ट सिटी योजना के तहत 302 करोड रुपए की लागत से पटना के 20 किलोमीटर के दायरे में स्मार्ट लड़के बनेगी वीरचंद पटेल पथ को मॉडल रोड बनाया जा रहा है इस योजना के तहत शहर की 17 सड़कों को मॉडल बनाया जाना है

जिसकी शुरुआत वीरचंद पटेल पथ आयकर गोलंबर से आर ब्लॉक से की जा रही है इससे स्टेट ऑफ आर सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी के एमडी अनूप कुमार सुमन ने बताया कि इस योजना के तहत काम का ठेका कंपनी को चुन कर दिया जाएगा इस परियोजना को कार्य शुरू होने के 12 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है मॉडल रोड में अशोक राजपथ कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक और बाकरगंज नाले को भी शामिल किया गया है।

मॉडल रोड की होगी विशेषता

• गाड़ियों को परिचालन अलग लेन
• साइकिल और रिक्शा के लिए होगी नॉन मोटरेज्ड व्हीकल लेन
• पैदल चलने के लिए फुटपाथ जेबरा क्रॉसिंग जे पास आई लैंड सुविधा
• ओवरहेड वायडक्षरग और खुली नाली की समस्या को दूर करने के लिए फुटपाथ के नीचे बनेगा यूटिलिटी डक्ट
•यूटिलिटी डक्ट मेन गेट टेलीफोन शिविर गैस लाइन आदि के उपकरण
• मिलेगी ऑन स्ट्रीम पार्किंग सुविधा
• जलजमाव से निजात को दोनों किनारे पर बनेगा ड्रेनेज
• सड़क के दोनों किनारों पर बफर जोन बनाया जाएगे पौधे
• सर्विस लेन में बनेगी पार्किंग- वे
• आयकर चौराहा और r-block चौराहा का होगा सौंदर्यकरण







Conclusion: नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन ने बताया कि शहर के 100 स्थानों पर बने सार्वजनिक शौचालय आम लोगों के लिए खोल दिया गया है टाटा स्टील ने इन शौचालयों का निर्माण करवाया है नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन ने बताया कि 25 शौचालय में पानी की समस्या थी जिसे निर्धारित अवधि तक कराने का निर्देश दिया गया है शौचालयों के चारों तरफ कौन बना कर पौधे करण किए जाएगा ताकि लोग शौचालय के आसपास कचरा और गंदगी ना सके ।

पटना को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम स्मार्ट सिटी लगातार प्रयास कर रही है जिसके तहत आज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 4 वर्ष सफलतापूर्वक जितने हैं से नगर आयुक्त ने सभी कर्मी को धन्यवाद भी दिया है

भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.