ETV Bharat / state

निजी अस्पतालों में सरकारी आदेश की उड़ रही धज्जियां, ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर वसूली का आरोप - Corona patient in ambulance

कोरोना मरीजों की संख्या बढने के बाद बिहार में करीब 50 निजी अस्पतालों का चयन किया है. जिसमें कोरोना मरीजों की भर्ती करने का आदेश दिया गया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि चयनित अस्पतालों में फ्री में मरीजों का इलाज किया जाएगा लेकिन पटना के ही दानापुर में अस्पताल वाले सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मरीज के परिजनों से ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर वसूली कर रहे हैं.

Corona infected in private hospitals.
Corona infected in private hospitals.
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 6:07 PM IST

पटना: दानापुर सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए तीन घंटे तक कड़ी धूप में एम्बुलेंस में ही ठहराना पड़ रहा है. लेकिन अस्पताल के कर्मचारी देखने तक नहीं आ रहे हैं. ये नजारा दानापुर खगौल रोड स्थित एक निजी अस्पताल का है.

सरकार की ओर से निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए परमिशन मिला है. लेकिन अस्पताल संचालक कोरोना मरीजों के परिजनों को पहले तो एडमिट करने से इनकार करते हैं. घंटों परेशान करते हैं और आरोप है कि किसी तरह मरीज को भर्ती करने के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते हैं.

अस्पताल के बाहर मरीज कर रहे इंतजार
अस्पताल के बाहर मरीज कर रहे इंतजार

ये भी पढ़ें: देख लीजिए सरकार... एयरपोर्ट से गाड़ियों में यात्री नहीं 'कोरोना' ढोया जा रहा है!

वहीं, एम्बुलेंस चालक ने बताया कि बाईपास के एक निजी अस्पताल ने कोरोना मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा गया. इसके बाद सगुना मोड़ आए हैं और तीन घण्टे से खड़ा हैं. कब मरीज भर्ती होगा. इस बात का पता नहीं है. एम्बुलेंस में चार घण्टे का ही ऑक्सीजन है.

Corona infected in private hospitals.
अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में मरीज

पटना: दानापुर सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए तीन घंटे तक कड़ी धूप में एम्बुलेंस में ही ठहराना पड़ रहा है. लेकिन अस्पताल के कर्मचारी देखने तक नहीं आ रहे हैं. ये नजारा दानापुर खगौल रोड स्थित एक निजी अस्पताल का है.

सरकार की ओर से निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए परमिशन मिला है. लेकिन अस्पताल संचालक कोरोना मरीजों के परिजनों को पहले तो एडमिट करने से इनकार करते हैं. घंटों परेशान करते हैं और आरोप है कि किसी तरह मरीज को भर्ती करने के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते हैं.

अस्पताल के बाहर मरीज कर रहे इंतजार
अस्पताल के बाहर मरीज कर रहे इंतजार

ये भी पढ़ें: देख लीजिए सरकार... एयरपोर्ट से गाड़ियों में यात्री नहीं 'कोरोना' ढोया जा रहा है!

वहीं, एम्बुलेंस चालक ने बताया कि बाईपास के एक निजी अस्पताल ने कोरोना मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा गया. इसके बाद सगुना मोड़ आए हैं और तीन घण्टे से खड़ा हैं. कब मरीज भर्ती होगा. इस बात का पता नहीं है. एम्बुलेंस में चार घण्टे का ही ऑक्सीजन है.

Corona infected in private hospitals.
अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में मरीज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.