पटना: एसकेएमसीएच के पारा मेडिकल कर्मी स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. उससे पहले कर्मी मुख्यमंत्री, सचिवालय और जदयू कार्यालय सहित मंत्रियों के आवास का भी चक्कर लगा चुके थे. लेकिन तेजस्वी यादव से भी मुलाकात नहीं हुई.
पारा मेडिकल का पद खाली
पारा मेडिकल कर्मी का कहना था कि सभी मेडिकल कॉलेज में काफी संख्या में पारा मेडिकल का पद खाली है. लेकिन उसे भरा नहीं जा रहा है. आउटसोर्सिंग के माध्यम से कम वेतन में लोगों को रखा जा रहा है और किसी तरह की सुविधा भी नहीं दी जा रही है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:48:25:1599142705_bh-pat-06-skmch-paramedical-tejasvi-se-milne-rabdi-aawas-pahunche-7201750_03092020192334_0309f_02840_1022.jpg)
कर्मियों को नहीं मिली सुविधा
बिहार के पारा मेडिकल संस्थानों से पास छात्र आउटसोर्सिंग के माध्यम से बिहार के मेडिकल कॉलेजों में रखे जा रहे हैं. एसकेएमसीएच में ऐसे ही पारा मेडिकल छात्र कार्य कर रहे हैं. लेकिन उन्हें किसी तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. केवल 5 हजार मासिक मानदेय दिया जा रहा है.
नियुक्ति स्थाई करने की मांग
एसकेएमसीएच से पारा मेडिकल कर्मी अपनी नियुक्ति को स्थाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय, मंत्रियों के आवास और सत्ताधारी पार्टियों के कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद बड़ी उम्मीद से नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे.
100 बेड का आईसीयू अस्पताल
पारा मेडिकल स्टाफ का कहना था कि हम लोग सरकारी संस्थान से पास हैं. इसके बावजूद सरकार भर्ती नहीं कर रही है. सभी मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में पारा मेडिकल के पद भी खाली पड़े हैं. यहां तक कि मुजफ्फरपुर में 100 बेड का जो आईसीयू अस्पताल बनाया गया है, उसमें भी पारा मेडिकल स्टाफ नहीं है.
लोगों को मिल रहा मुश्किल
सरकार आउटसोर्सिंग के माध्यम से केवल 5 हजार मानदेय पर हम लोगों को रख रही है. इससे गुजारा मुश्किल हो रहा है और इसी उम्मीद से पटना में मंत्रियों के आवास भी घूम रहे हैं और अब नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव से मिलने आए हैं.
मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत पारा मेडिकल छात्र बड़ी उम्मीद से तेजस्वी यादव से मिलने गए थे. लेकिन मुलाकात नहीं हुई, केवल आवेदन सुरक्षाकर्मियों ने ले लिया.