पटना: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) के तत्वधान में बुधवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 4 दिवसीय क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन (Skill Competition Organized in Patna) किया गया. इसकी शुरुआत प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi), श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा और मंत्री श्रवण कुमार ने की. कौशल प्रतियोगिता में देश के पूर्वी क्षेत्र के 9 राज्यों के 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा ले रहे हैं. इसमें प्रतिभागियों को 42 स्किल के क्षेत्र में अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा. 23 अक्टूबर को इसका समापन होगा. इस प्रतियोगिता में बिहार के 44 युवा अलग-अलग ट्रेड में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें- इंडिया स्किल्स 2021 के तहत क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा बिहार
बता दें कि श्रम संसाधन विभाग के द्वारा पटना में आयोजित क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, मिजोरम, असम और त्रिपुरा के प्रतिभागी शामिल हैं. जिसका पूर्वी क्षेत्र का संयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तरी क्षेत्र का आयोजन चंडीगढ़, दक्षिणी क्षेत्र का विशाखापट्टनम और पश्चिमी क्षेत्र गांधीनगर में किया जा रहा है. क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में परचम लहराने वाले युवाओं को 23 तारीख को बापू सभागार में सम्मानित किया जाएगा और उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही नकद राशि भी दी जाएगी.
'पूरे जोश के साथ इस कौशल प्रतियोगिता में भाग लिए हैं और जीत कर जाएंगे. अपने असम का नाम रोशन करेंगे. मोबाइल बॉडी रिपेयरिंग ट्रेड में वह अपना प्रदर्शन दिखाएंगे.' -मुस्तैदी रहमान, प्रतिभागी
'तैयारी बहुत अच्छी है, त्रिपुरा सरकार ने 1 महीने की बेहद खास ट्रेनिंग दिलायी है. सर्विस सेक्रेटरी ट्रेड के क्षेत्र में अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए यहां पहुंचे हैं.' -आलोक कुमार, प्रतिभागी
इस दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार में पहली बार इंडिया स्कील क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके रीजन में इस तरह की भव्य प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार के साथ-साथ देश भी कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. इस तरह की प्रतियोगिता होने से जो प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ता है और आगे बढ़ने की संभावनाएं भी बनती हैं.
वहीं, श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार गौरवशाली है. देश के चार जोन में कौशल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जिसमें एक पाटलिपुत्र की धरती पटना के ज्ञान भवन में हो रहा है. प्रतियोगिता में 9 राज्यों के युवा इस सभागार में उपस्थित है. इसमें जो भी युवा अव्वल होंगे, उनको नेशनल के लिए बेंगलूरू भेजा जाएगा. जो प्रतिभागी बेंगलूरू में सफल होंगे, वह 2022 में चीन के संघाई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता देश को रिप्रेजेंट करेंगे.
ये भी पढ़ें- वोट की राजनीति करने वाले कर रहे हैं जातीय जनगणना की बात- Dy. CM रेणु देवी