पटना: बिहार में कोरोना मरीजों के बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड भी बढ़ रही है. बढ़ी हुई डिमांड की वजह से कुछ लोगों ने सिलेंडर की कालाबाजारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने राजधानी के आनंदपुरी इलाके से किराए के एक मकान में एक न्यूज पोर्टल के दफ्तर से 60 सिलेंडर बरामद किया हैं.
ये भी पढ़ें: बोले पप्पू यादव- सरकार की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस से हो रही लोगों की मौत
किराए के मकान में चल रहा था दफ्तर
जिला प्रशासन की टीम ने सिलेंडर की अनाधिकृत रूप से खरीद-बिक्री और जमाखोरी की सूचना मिलने पर एसकेपुरी थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी. यहां पुलिस ने 60 सिलेंडर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी कटिहार जिला निवासी ललित अग्रवाल बताया जा रहा है. वह एक न्यूज पोर्टल में रिपोर्टर के तौर पर काम कर रहा था और उसका मुख्य काम ग्राहकों का इंतजाम करना था. दफ्तर किराए के मकान में चल रहा था.
ये भी पढ़ें: डर के साये में काम कर रहे हैं रेलवे कर्मचारी, कोरोना से बचाव तो छोड़िए हाथ धोने तक की नहीं है व्यवस्था
10 हजार में 5 लीटर का सिलेंडर
मौके पर मौजूद एक खरीददार ने बताया कि एक छोटा 5 लीटर का सिलेंडर 10 हजार में बिक रहा है. वहीं, पड़ोसी ने बताया कि कल में यहां सिलेंडर आए हैं. बताया जाता है कि सिलेंडर महाराष्ट्र से मंगाए गए थे और उन्हें ब्लैक में बेचने की तैयारी थी.
एक्सप्लोसिव एक्ट में केस दर्ज
मिल रही जानकारी के अनुसार किरायेदार कटिहार जिला का ललित अग्रवाल बताया जा रहा है. तत्काल आपदा प्रबंधन अधिनियम, आईपीसी और एक्सप्लोसिव एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.