पटना: बिहटा थाना के अंतर्गत पांडेयचक गांव स्थित सोन नदी में बीते सोमवार को नहाने के दौरान छह साल की बच्ची की डूब गई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पर स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम पहुंची है. बच्ची की बरामदगी को लेकर तलाश जारी है. बच्ची पांडेयचक निवासी मुमताज अंसार की पुत्री बताई जा रही है.
सोन नदी में डूबी छह साल की बच्ची
मिली जनकारी के अनुसार, बीते सोमवार को करीब दस बजे मरियम अपनी मां याशमीन खातून के साथ नहाने गयी थी. सोन नदी में जैसे ही नहाने उतरी तो उसका पैर फिसल गया. बालू निकासी के लिये किये गए गड्ढे में फंसकर डूब गयी. घटना को देख मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनते ही आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची पानी में डूब गयी थी. वही स्थानीय प्रशासन और एनडीआरफ की टीम पहुंचकर बच्ची की तलाश में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक खोजबीन जारी है. इस घटना के बाद से बच्ची के परिवार में कोरहराम मचा हुआ है.
बच्ची की तलाश जारी
इस पूरे मामले में बिहटा सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि सोन नदी में स्नान करने के दौरान पैर फिसलन के कारण ये घटना घटी है. बच्ची की बरामदगी को लेकर खोजबीन जारी है. बच्ची के शव मिलने के बाद ही मृतक के परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित कर सुविधा और मुआवजा दिया जाएगा.