पटना: बिहार में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के विकराल रूप से लोगों की मौत हो रही है. वहीं, सोमवार को पटना में दो लोगों की मौत आसमानी बिजली गिरने से हो गई. जबकि सुपौल, दरभंगा, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में वज्रपात से एक-एक लोगों की जान चले गई.
ये भी पढ़ें- पटना: आसमानी बिजली गिरने से दुकान में लगी आग, 50 लाख का नुकसान
वज्रपात को लेकर हाई अलर्ट जारी
बता दें कि बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते 12 मई तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. रविवार और सोमवार को वज्रपात से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.