पटना: आईपीएल में सट्टा लगाते छह लोग पटना से गिरफ्तार हुए हैं. दानापुर पुलिस ने छह सटोरियों को खगौल रोड एक निजी होटल से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15 मोबाइल फोन, तीन स्कूटी, एक कार और लाखों रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Patna Crime News: पटना सिटी में चार साइबर ठग गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करता था फ्रॉड
होटल से छह लोग गिरफ्तार: शनिवार को देर रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कैंट रोड में आईपीएल सट्टा का कारोबार चला रहे छह अभियुक्तों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप डिवाइस और मोबाइल और तीन स्कूटी, एक कार और लाखों रुपये बरामद किया है. होटल से सट्टा कारोबार चल रहा था.
आरोपियों ने आईपीएल में सट्टेबाजी की बात स्वीकारी: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग क्रिकेट मैच का सट्टा खेल रहे हैं. मौके से पुलिस ने लाखों रुपये नगद, 15 मोबाइल फोन, एक डीटीएस, एक एलईडी टीवी, कम्प्यूटर और तीन पर्स आदि बरामद किया है. गिरफ्तार सट्टा बजा से पूछताछ की जा रही है और छापेमारी की जा रही है.
"शनिवार की रात खगौल रोड एक होटल में छापेमारी कर छह लोग आईपीएल मैच का सट्टा लगा रहे थे, सभी लोग मोबाइल में वयस्त दिखे. हमें इस बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने छापेमारी अभियान चलाया और सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया. सभी से पूछताछ की जा रही है"- पुलिस अधिकारी