ETV Bharat / state

Siwan Hooch Tragedy: पूर्व मंत्री ने कहा-'नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार, आराम करने की जरूरत' - बिहार में शराबबंदी

शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर से कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. रविवार रात दो लोगों की मौत से शुरू हुआ यह आंकड़ा सोमवार को सात पहुंच गया. इससे पहले पिछले महीन ही दिसंबर 2022 में छपरा में जहरीली शराब से मौत हुई थी. इस कांड की गूंज देश भर में सुनाई दी थी. एक बार फिर सिवान में जहरीली शराब से मौत के बाद भाजपा नीतीश के शासन पर सवाल उठा रहे हैं.

जीवेश मिश्रा
जीवेश मिश्रा
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 3:50 PM IST

जीवेश मिश्रा.

सिवान: बिहार के सिवान जिले के नवीगंज थाना क्षेत्र में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो (Death due to poisonous liquor in Siwan) गई है. कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. छपरा जहरीली शराब कांड के बाद फिर से हो रही मौत को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. उन्हें आराम करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ेंः Siwan Hooch Tragedy: 'बेटे ने 50 रुपये में शराब खरीदकर पी थी', अस्पताल में भर्ती युवक की मां बोली

जीवेश मिश्रा
जीवेश मिश्रा

नीतीश को अराम की जरूरतः जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है. लगातार गरीब लोग जहरीली शराब पी कर मर रहे हैं. राज्य की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता. निश्चित तौर पर ऐसा लग रहा है मुख्यमंत्री का इकबाल ही खत्म हो गया है. नीतीश कुमार उम्र की उस दहलीज पर पहुंच गए हैं कि सोचने समझने की शक्ति नहीं बची है. जदयू नेताओं से भी आग्रह करेंगे कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आराम करने की सलाह दें.

शराब बंदी करने में सरकार विफल: जिवेश मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो करना चाहते हैं वह हो नहीं रहा है. राज्य में अपराध बढ़ रहा है. प्रशासन मूकदर्शक बना है. शराब बंदी करने में सरकार विफल है और मुख्यमंत्री शराब बंदी का ढोल पीट रहे हैं. हाल में सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीकर मर गए सरकार ना तो देखने गई ना ही मुआवजा दिया गया. अब सिवान में गरीब लोगो की मौत हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा विधायक ने CM नीतीश को दी 'प्रायश्चित यात्रा' पर जाने की सलाह, जानिये वजह

उठ रहे सवालः जहरीली शराब बनाकर गरीबों को पिला कौन रहा है, ये बात भी सबको पता है. फिर भी कारवाई नहीं होती है. जीवेश मिश्रा कहते हैं, हम तो मानते हैं कि सरकार जानबूझकर ये सब करवा रही है. मुख्यमंत्री को सब पता है लेकिन लगाम लगाने में सक्षम नहीं हैं, या लगाना नही चाहते हैं. सत्ता के संरक्षण में ये सब हो रहा है. नीतीश कुमार चुप्पी साधे हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को अब आराम करने की जरूरत है.

जीवेश मिश्रा.

सिवान: बिहार के सिवान जिले के नवीगंज थाना क्षेत्र में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो (Death due to poisonous liquor in Siwan) गई है. कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. छपरा जहरीली शराब कांड के बाद फिर से हो रही मौत को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. उन्हें आराम करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ेंः Siwan Hooch Tragedy: 'बेटे ने 50 रुपये में शराब खरीदकर पी थी', अस्पताल में भर्ती युवक की मां बोली

जीवेश मिश्रा
जीवेश मिश्रा

नीतीश को अराम की जरूरतः जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है. लगातार गरीब लोग जहरीली शराब पी कर मर रहे हैं. राज्य की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता. निश्चित तौर पर ऐसा लग रहा है मुख्यमंत्री का इकबाल ही खत्म हो गया है. नीतीश कुमार उम्र की उस दहलीज पर पहुंच गए हैं कि सोचने समझने की शक्ति नहीं बची है. जदयू नेताओं से भी आग्रह करेंगे कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आराम करने की सलाह दें.

शराब बंदी करने में सरकार विफल: जिवेश मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो करना चाहते हैं वह हो नहीं रहा है. राज्य में अपराध बढ़ रहा है. प्रशासन मूकदर्शक बना है. शराब बंदी करने में सरकार विफल है और मुख्यमंत्री शराब बंदी का ढोल पीट रहे हैं. हाल में सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीकर मर गए सरकार ना तो देखने गई ना ही मुआवजा दिया गया. अब सिवान में गरीब लोगो की मौत हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा विधायक ने CM नीतीश को दी 'प्रायश्चित यात्रा' पर जाने की सलाह, जानिये वजह

उठ रहे सवालः जहरीली शराब बनाकर गरीबों को पिला कौन रहा है, ये बात भी सबको पता है. फिर भी कारवाई नहीं होती है. जीवेश मिश्रा कहते हैं, हम तो मानते हैं कि सरकार जानबूझकर ये सब करवा रही है. मुख्यमंत्री को सब पता है लेकिन लगाम लगाने में सक्षम नहीं हैं, या लगाना नही चाहते हैं. सत्ता के संरक्षण में ये सब हो रहा है. नीतीश कुमार चुप्पी साधे हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को अब आराम करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.