पटना: बेऊर थाना अंतर्गत गुजरात की कम्पनी नमामी गंगे के चल रहे प्रेजेक्ट के साइट मैनेजर ने सुसाइड (Suicide) कर लिया है. 26 वर्षीय साइट मैनेजर राहुल कुमार गुप्ता, पिता प्रेम प्रकाश गुप्ता, निवासी गया ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- पटना: घर से बुलाकर युवक की सिर में मारी गोली, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
संदिग्ध परिस्थिति में मौत
बताया जा रहा है कि साइट मैनेजर राहुल कुमार गुप्ता बेऊर इलाके में स्थित गेस्ट हाउस में सुसाइड किया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बेऊर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर साइट मैनेजर राहुल गुप्ता के घर गया में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- प्यार की सजा! बेटे ने गांव की लड़की से किया Love तो मां को ही बना लिया बंधक, बाल काटकर घुमाया
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि उमेश सिंह के मकान में नमामि गंगे के चल रहे प्रोजेक्ट का साइट पर काम करने वाले कमर्चारियों का गेस्ट हाउस किराये पर लिया गया है. वहां तीन कमरे में पांच लोग रहते थे. जिस कमरे में साइट मैनेजर राहुल गुप्ता ने फांसी लगाई उसमे और कोई नहीं रहता था. वहीं पुलिस ने वहां रह रहे अन्य लोगों से भी पूछताछ की. लेकिन साइट मैनेजर की मौत के बारे में बरकरार सस्पेंस से पर्दा नहीं उठ पाया.
अमित कुमार प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया सुसाइड का ही मामला लग रहा है. मृतक के परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. जिससे मामले का दूसरा कारण सामने आए. पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन शव लेकर गया चले गए, जहां उसका दाह संस्कार करेंगे. मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.