पटना : सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में जांच कर रही एसआईटी टीम मुंबई से वापस पटना लौट आई है. गुरुवार को पटना लौटी एसआईटी की टीम ने आईजी कार्यालय में पूरे अनुसंधान की स्टेटस डायरी जमा कर दी है.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8318236_2.jpg)
आईजी कार्यालय में करीब एक घंटे तक चली बैठक में एसआईटी टीम के कप्तान कैसर आलम ने आईजी संजय सिंह को पूरे अनुसंधान की जानकारी दी. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह मौत मामले की स्टेटस डायरी आईजी कार्यालय में सौंप दी गई है.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को रिपोर्ट सौपेंगी SIT
वहीं आईजी संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईटी की टीम सुशांत सिंह मौत मामले की जांच के लिए मुंबई गई हुई थी. उसने अपनी जांच केस की स्टेटस डायरी सौंप दी है. इसके बाद जांच टीम मुख्यालय जाकर पूरे मामले की जानकारी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को देगी.