पटना: भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन (Brother And Sister Festival Raksha Bandhan) को लेकर पूरे देश में धूम देखने को मिल रही है. पटना के बेउर जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए दूरदराज से पहुंची बहनों को निराशा हाथ लगी. हाल के दिनों में पटना के फुलवारी इलाके में हुए संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी को लेकर बेउर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी को लेकर राखी बांधने पहुंची बहनों को उनके भाईयों से नहीं मिलने दिया जा रहा है. बहनों द्वारा लाए गए राखी और मिठाई को जेल के गेट के अंदर ही रखवा दिजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-गया सेंट्रल जेल में मना भाई बहन का त्योहार, जेल में बंद भाइयों को बहनों ने राखी बांधी
जेल में बंद भाईयों को बहने नहीं बांध सकी राखी: जेल में बंद अपने भाइयों कि कलाई पर राखी बांधने पहुंचने वाली बहनों को राखी बांधने की इजाजत नहीं दी गई. जिसके बाद राखी बांधने पहुंची बहने निराश होकर अपने घर को लौट गई. बेउर जेल के बाहर खड़ी कई महिलाओं ने बताया है कि हर वर्ष राखी के दिन वह अपने भाइयों की सुनी कलाई पर राखी बांधने बेउर जेल आती थी और अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर वापस जाती थी, लेकिन इस वर्ष जेल प्रशासन ने उनके भाइयों से उनकी मुलाकात नहीं करवाई और न ही भाइयों के कलाइयों पर उन्हें राखी बांधने का आदेश दिया.
सुरक्षा को लेकर भाईयों से मुलाकात की नहीं दी गई इजाजत: राखी बांधने पहुंची महिलाओं की राखी और मिठाइयां बेउर जेल गेट के अंदर रखवा लिया जा रहा है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अगस्त और हाल के दिनों में फुलवारी थाना क्षेत्र में संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद बेउर जेल परिसर के अंदर महिलाओं को राखी बांधने के आदेश जारी नहीं किया गया है. सुरक्षा को देखते हुए जेल प्रशासन ने इस वर्ष कैदियों को राखी बांधने आने वाली उनकी बहनों की राखी और मिठाइयों को जेल गेट परिसर के अंदर रखवा लिया जा रहा है और सुरक्षा जांच के बाद जेल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी संबंधित कैदी तक उनकी राखी और मिठाइयां पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बेस्ट मुहूर्त अभी है बाकी, आज ही सबसे ज्यादा शुभ इस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन