ETV Bharat / state

हाथ जोड़े बेरोजगार सुना कल्कि अवतार..! नेहा सिंह राठौर का 'सरकार' पर निशाना - etv bharat news

भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से अपने गाने से 'सरकार' को निशाना बनाया है. राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (National Unemployment Day) पर अपने ट्वीटर हैंडल पर नेहा ने एक गाना पोस्ट किया है.

neha singh rathore targetd modi government
neha singh rathore targetd modi government
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 4:44 PM IST

पटना: यूपी में का बा' गाने से फेमस हुईं नेहा सिंह राठौर (Singer Neha Singh Rathor) ने अपना एक और नया गाना ट्वीट ( Neha Singh Rathore New Song) किया है. इस गाने के जरिए नेहा ने बेरोजगारी (Neha Singh Rathor Unemployment Song) को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा है. मोदी सरकार पर तंज (Neha Singh Rathore Targeted Modi Government) कसते नेहा सिंह राठौर के इस गीत के बोल हैं.. साहेब हाली हाली.. साहेब हाली हाली.. बहली निकालिए साहेब.. साहेब हाली हाली भर्ती निकालिए साहेब..साहेब हाली हाली.. हाथ जोड़े बेरोजगार सुना कल्कि अवतार.. कौनो करी चमत्कार..रोरा धरती के मलिकार..साहेब हाली हाली...

पढ़ें- नेहा सिंह राठौर ने किसानों पर गाया गाना, नेताओं-मंत्रियों को कहा- डिलिंगबाज

नेहा सिंह राठौर का नया गाना: सोशल मीडिया पर नेहा का गाना जमकर वायरल हो रहा है. लोग नेहा के इस नए गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग निशाना भी साध रहे हैं. बेरोजगार युवा इस गाने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाने के लिए गायिका को धन्यवाद भी दे रहे हैं.

नेहा का है अलग स्टाइल : लोक गायिका नेहा बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ में जलदहां गांव की रहने वाली हैं. नेहा अपने गानों के जरिए समाज में हो रही अच्छाई और बुराई को जनता के बीच लाती रहती हैं. इनके लोकगीत में युवाओं की पीड़ा, बेरोजगारी की समस्या, गैस सिलेंडर के दाम, महंगाई का लगातार बढ़ना जैसे मुद्दे शामिल होते हैं. चार माह पहले ईटीवी भारत में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह देश की बेटी हैं और अपने लोकगीत के जरिए जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहती हैं.

2022 चुनाव से चर्चा में आईं : नेहा ने यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के दौरान एक भोजपुरी गाने का वीडियो रिलीज किया था. इसमें योगी आदित्यनाथ पर व्यंग करते हुये तीखा हमला किया था. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर रोजगार पर सवाल उठाया था. जिसके बाद नेहा काफी चर्चा में रहीं. आए दिन वह अपने भोजपुरी गीत के जरिए लोकगीत वीडियो बनाती रहती हैं.

पटना: यूपी में का बा' गाने से फेमस हुईं नेहा सिंह राठौर (Singer Neha Singh Rathor) ने अपना एक और नया गाना ट्वीट ( Neha Singh Rathore New Song) किया है. इस गाने के जरिए नेहा ने बेरोजगारी (Neha Singh Rathor Unemployment Song) को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा है. मोदी सरकार पर तंज (Neha Singh Rathore Targeted Modi Government) कसते नेहा सिंह राठौर के इस गीत के बोल हैं.. साहेब हाली हाली.. साहेब हाली हाली.. बहली निकालिए साहेब.. साहेब हाली हाली भर्ती निकालिए साहेब..साहेब हाली हाली.. हाथ जोड़े बेरोजगार सुना कल्कि अवतार.. कौनो करी चमत्कार..रोरा धरती के मलिकार..साहेब हाली हाली...

पढ़ें- नेहा सिंह राठौर ने किसानों पर गाया गाना, नेताओं-मंत्रियों को कहा- डिलिंगबाज

नेहा सिंह राठौर का नया गाना: सोशल मीडिया पर नेहा का गाना जमकर वायरल हो रहा है. लोग नेहा के इस नए गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग निशाना भी साध रहे हैं. बेरोजगार युवा इस गाने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाने के लिए गायिका को धन्यवाद भी दे रहे हैं.

नेहा का है अलग स्टाइल : लोक गायिका नेहा बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ में जलदहां गांव की रहने वाली हैं. नेहा अपने गानों के जरिए समाज में हो रही अच्छाई और बुराई को जनता के बीच लाती रहती हैं. इनके लोकगीत में युवाओं की पीड़ा, बेरोजगारी की समस्या, गैस सिलेंडर के दाम, महंगाई का लगातार बढ़ना जैसे मुद्दे शामिल होते हैं. चार माह पहले ईटीवी भारत में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह देश की बेटी हैं और अपने लोकगीत के जरिए जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहती हैं.

2022 चुनाव से चर्चा में आईं : नेहा ने यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के दौरान एक भोजपुरी गाने का वीडियो रिलीज किया था. इसमें योगी आदित्यनाथ पर व्यंग करते हुये तीखा हमला किया था. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर रोजगार पर सवाल उठाया था. जिसके बाद नेहा काफी चर्चा में रहीं. आए दिन वह अपने भोजपुरी गीत के जरिए लोकगीत वीडियो बनाती रहती हैं.

Last Updated : Sep 17, 2022, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.