ETV Bharat / state

पटना: सियासी सन्नाटे में डूबा वीरचंद पटेल पथ, अब तक नहीं उतरी होली की खुमारी - होली का दूसरा दिन

होली के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ पाया गया. साथ ही वीआईपी सड़क वीरचंद पटेल पथ सन्नाटे में डूबा हुआ देखा गया.

पसरा सन्नाटा
पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 2:16 PM IST

पटना: राजधानी में होली की खुमारी का असर हर ओर देखने को मिल रहा है. वहीं पटना के सबसे वीआईपी सड़क वीरचंद पटेल पथ पर स्थित तमाम राजनीतिक दलों के दफ्तर बंद पड़े हैं. दफ्तरों के गेट पर ताला लटका हुआ है और दूर-दूर तक किसी का अता-पता नहीं है.

इसे भी पढ़ें: बेगूसराय में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई गई होली, कुर्ता फाड़ होली पर नहीं हुआ कोरोना का असर

प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगा ताला
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ है. इस दफ्तर पर एक नोटिस चिपका है, जिसमें लिखा है कि 30 मार्च तक होली की छुट्टी है और इसलिए दफ्तर बंद है. कुछ ऐसा ही हाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय का है. जहां मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ है. साथ ही पूरे तरीके से सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: होली में ग्रामीणों पर हथियार लहराते दिखे दो लोग, जानिए पूरा मामला क्या है

सन्नाटे में डूबा वीरचंद पटेल पथ
जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय के मुख्य द्वार पर भी ताला लगा हुआ है. वीरचंद पटेल पथ सन्नाटे में डूबा हुआ है. जहां हर दिन बड़ी संख्या में सियासी दलों के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं. राजनेताओं की गाड़ियों से यह सड़क अक्सर जाम हो जाती है. लेकिन होली की खुमारी यहां साफ नजर आ रही है. पार्टी के दफ्तर तो बंद पड़े ही है साथ ही सड़क पर भी गाड़ियों का परिचालन इक्का-दुक्का ही नजर आ रहा है.

पटना: राजधानी में होली की खुमारी का असर हर ओर देखने को मिल रहा है. वहीं पटना के सबसे वीआईपी सड़क वीरचंद पटेल पथ पर स्थित तमाम राजनीतिक दलों के दफ्तर बंद पड़े हैं. दफ्तरों के गेट पर ताला लटका हुआ है और दूर-दूर तक किसी का अता-पता नहीं है.

इसे भी पढ़ें: बेगूसराय में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई गई होली, कुर्ता फाड़ होली पर नहीं हुआ कोरोना का असर

प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगा ताला
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ है. इस दफ्तर पर एक नोटिस चिपका है, जिसमें लिखा है कि 30 मार्च तक होली की छुट्टी है और इसलिए दफ्तर बंद है. कुछ ऐसा ही हाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय का है. जहां मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ है. साथ ही पूरे तरीके से सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: होली में ग्रामीणों पर हथियार लहराते दिखे दो लोग, जानिए पूरा मामला क्या है

सन्नाटे में डूबा वीरचंद पटेल पथ
जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय के मुख्य द्वार पर भी ताला लगा हुआ है. वीरचंद पटेल पथ सन्नाटे में डूबा हुआ है. जहां हर दिन बड़ी संख्या में सियासी दलों के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं. राजनेताओं की गाड़ियों से यह सड़क अक्सर जाम हो जाती है. लेकिन होली की खुमारी यहां साफ नजर आ रही है. पार्टी के दफ्तर तो बंद पड़े ही है साथ ही सड़क पर भी गाड़ियों का परिचालन इक्का-दुक्का ही नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.