पटना: कोरोना रोजाना रिकॉर्ड आंकड़ा छू रहा है. बीते 24 घंटे में देश भर में तीन लाख से अघिक केस आए. 2000 के करीब लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. कोरोना के कहर ने एक बार फिर सड़कों को वीरान कर दिया है. जिन कार्यालायों में लोगों का जमावड़ा लगा रहता था वहां अब सन्नाटा पसर चुका है.
प्रखंड कार्यालय में पसरा सन्नाटा
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ, पुनपुन, नगर परिषद कार्यालय में भी सन्नाटा पसर गया है. जारी कोरोना गाइडलाइन के बाद प्रखंड कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति भी कम देखने को मिल रही है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इस बाबत मसौढ़ी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि कई लोग कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऑनलाइन काम करवाने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- हद हो गयी नीतीश जी! देखिए किस तरह बाइक पर ले जाया जा रहा शव
दरअसल, बिहार में गुरुवार को भी 11 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, राज्य के कई सरकारी कार्यालयों में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. लिहाजा कर्मचारियों के साथ आम लोगों में भय का माहौल है.