ETV Bharat / state

लालू परिवार इस बार भी नहीं मना रहा होली, कभी यहां कुर्ता फाड़ होली की रहती थी धूम.. आज पसरा है सन्नाटा - ईटीवी बिहार

बिहार में होली की चर्चा हो और लालू की होली (Lalu Ki Holi) जेहन में ना आए, यह तो हो नहीं सकता. होली मनाने का आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) का अंदाज निराला था. उनके उस अंदाज को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिली. लेकिन सजायाफ्ता लालू यादव स्वास्थ्य कारणों से रिम्स रांची में इलाज करवा रहे हैं. इस कारण इस बार पटना स्थित उनके आवास पर होली होने के बाद भी सन्नाटा है. लालू की अनुपस्थिति में वहां न तो कोई कार्यकर्ता दिखा और ना ही कोई नेता. पढ़ें पूरी खबर..

Lalu Ki Holi
Lalu Ki Holi
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 5:48 PM IST

पटना: बिहार में होली पर्व (Holi festival in Bihar) की धूम है. रंगों वाली होली को हर कोई खास बनाने में लगा है. अब मौका होली का हो और लालू यादव का जिक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. देसी अंदाज में रहने वाले लालू प्रसाद की कुर्ता फाड़ होली (Memory Of Lalu Yadav Kurta Phad Holi) काफी मशहूर है, लेकिन इस बार लालू की उस होली का रंग नहीं दिख रहा है. राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर होली होने के बाद भी शुक्रवार को सन्नाटा रहा. आवास के बाहर होली का कोई रंग नहीं दिखा. मौके पर न तो कोई नेता मौजूद थे, ना ही कोई कार्यकर्ता.

ये भी पढ़ें- ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

लालू परिवार ने होली से बनायी दूरीः लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में इस बार भी जेल में हैं और अस्वस्थ्य हैं. इस कारण परिवार ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना में हैं, लेकिन लालू परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में हैं. होली के मौके पर सुबह से ही लालू आवास पर कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ लग जाती थी और देर शाम तक यह सिलसिला बना रहता था. लेकिन इस साल होली के मौके पर लालू-राबड़ी आवास सुनसान है.

सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर आवास के बाहर कोई नहीं दिखाः लालू आवास के बाहर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कुछ पोस्टर जरूर लगाए हैं जिसमें होली की बधाई दी गई है. कुछ सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर आवास के बाहर कोई नजर नहीं आ रहा है. पिछले कुछ सालों से लगातार यह सिलसिला बना हुआ है. लालू प्रसाद यादव इस साल जेल में हैं उन्हें बेल नहीं मिली है. वहीं इससे पूर्व बीते 2 साल लगातार कोरोना का भी असर रहा था. वहीं राजनीतिक गलियारों में जब भी होली की चर्चा होती है तो लालू प्रसाद यादव के होली की चर्चा सबसे अधिक की जाती है, लेकिन अब वह पुरानी बात हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- RJD विधायकों को याद आई लालू की होली, जब सरकारी आवास पर जमता था रंग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में होली पर्व (Holi festival in Bihar) की धूम है. रंगों वाली होली को हर कोई खास बनाने में लगा है. अब मौका होली का हो और लालू यादव का जिक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. देसी अंदाज में रहने वाले लालू प्रसाद की कुर्ता फाड़ होली (Memory Of Lalu Yadav Kurta Phad Holi) काफी मशहूर है, लेकिन इस बार लालू की उस होली का रंग नहीं दिख रहा है. राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर होली होने के बाद भी शुक्रवार को सन्नाटा रहा. आवास के बाहर होली का कोई रंग नहीं दिखा. मौके पर न तो कोई नेता मौजूद थे, ना ही कोई कार्यकर्ता.

ये भी पढ़ें- ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

लालू परिवार ने होली से बनायी दूरीः लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में इस बार भी जेल में हैं और अस्वस्थ्य हैं. इस कारण परिवार ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना में हैं, लेकिन लालू परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में हैं. होली के मौके पर सुबह से ही लालू आवास पर कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ लग जाती थी और देर शाम तक यह सिलसिला बना रहता था. लेकिन इस साल होली के मौके पर लालू-राबड़ी आवास सुनसान है.

सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर आवास के बाहर कोई नहीं दिखाः लालू आवास के बाहर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कुछ पोस्टर जरूर लगाए हैं जिसमें होली की बधाई दी गई है. कुछ सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर आवास के बाहर कोई नजर नहीं आ रहा है. पिछले कुछ सालों से लगातार यह सिलसिला बना हुआ है. लालू प्रसाद यादव इस साल जेल में हैं उन्हें बेल नहीं मिली है. वहीं इससे पूर्व बीते 2 साल लगातार कोरोना का भी असर रहा था. वहीं राजनीतिक गलियारों में जब भी होली की चर्चा होती है तो लालू प्रसाद यादव के होली की चर्चा सबसे अधिक की जाती है, लेकिन अब वह पुरानी बात हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- RJD विधायकों को याद आई लालू की होली, जब सरकारी आवास पर जमता था रंग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.