पटना: रामनवमी को लेकर राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे को पूरी तरह से सजाया गया है. इसी कड़ी में शनिवार को डाक बंगला चौराहे पर चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के दिन भजन संध्या (Bhajan Sandhya at Dak Bangla chauraha) का आयोजन किया गया. इस आयोजन का शुभारंभ सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया (Sikkim Governor Ganga Prasad Chaurasia), बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और भरत शर्मा व्यास ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सिक्किम के राज्यपाल ने ऐसे बड़े आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- क्या है सम्राट अशोक की जाति? OBC वोट बैंक के लिए BJP-JDU का अपना तर्क.. इतिहासकारों ने नकारा
राम नवमी को निकाली जाएगी झांकी: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि 2 साल के बाद इस तरह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस बार लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रामनवमी कल है, लेकिन आज भी हजारों की संख्या में लोग डाक बंगला चौराहे पर पहुंचे. ढोल नगाड़े का आयोजन महाराष्ट्र की टीम के द्वारा किया जा रहा है, जो काफी मनमोहक है. उन्होंने कहा कि कल डाकबंगला चौराहे पर तरह-तरह की झांकी निकाली जाएगी.
अपनी संस्कृति और विरासत पर सबको गर्व होता है. राजा राम से प्रजापालक के रूप में एक अलग मॉडल खड़ा करने वाले प्रभु श्रीराम प्रेरणा के स्रोत है और आने वाले पीढ़ी हमेशा इनसे प्रेरणा प्राप्त करती रहेगी. इसके लिए इस तरह रामनवमी के माध्यम से हर हृदय तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम है. -विजय सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष
2 साल तक कोविड की वजह से किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा था. देश दुनिया के लाखों लोग कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवा दिये. संक्रमण मामले कम होने के बाद भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पुरुषोत्तम श्रीराम हमेशा सत्य पर चलने का काम किए और उनको कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन काल को लोग हमेशा याद करते रहेंगे. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए पूजा समिति को साधुवाद दिया. -गंगा प्रसाद चौरसिया, राज्यपाल सिक्किम
ये भी पढ़ें- VIDEO: ताराचंडी महोत्सव में भोजपुरी गायिका कल्पना के गीत सुन खूब झूमे लोग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP