ETV Bharat / state

Patna News: भक्ति रस में डूबे तेजप्रताप, आवास पर शुरू हुआ श्रीमद्भागवत गीता कथा का आयोजन - etv news

पटना में वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप के यहां श्रीमद्भागवत गीता कथा का आयोजन (Shrimad Bhagwat Gita Katha) किया जा रहा है. श्रीमद् भागवत कथा भागवत मर्मज्ञ श्री धाम वृंदावन के आचार्य मुकेश भारद्वाज के द्वारा गीता पाठ किया जा रहा है. जहां भक्ति भाव में तेजप्रताप डूबे नजर आए. पढ़ें पूरी खबर

भक्ति रस में डूबे तेजप्रताप
भक्ति रस में डूबे तेजप्रताप
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:22 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) गुरुवार यानी 2 फरवरी को अपने आवास पर भक्ति रस में डूबे नजर आए. उनके आवास पर वृंदावन के आचार्य मुकेश भारद्वाज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा किया जा रहा है. जहां भक्ति भाव में तेजप्रताप डूबे नजर आ रहे हैं. वो श्रीमद् भागवत कथा सुन रहे हैं और भगवान हरि की चरणों में श्रद्धा के फूल चढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- caste politics in bihar: जिन महापुरुषों ने आजीवन जात-पात के खिलाफ संघर्ष किया, उनकी भी पहचान एक जाति के नेता के रूप में

भक्ति रस में डूबे तेजप्रताप
भक्ति रस में डूबे तेजप्रताप

तेजप्रताप के आवास पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन : दरअसल तेज प्रताप ने अपने आवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया है. जिसका शुभारंभ गुरुवार यानी 2 फरवरी को किया गया. इस आयोजन में तेज प्रताप पूर्ण रूप से भक्ति रस में डूबे हुए नजर आए. वो पारंपरिक पीले रंग के वस्त्र पहने थे. पूर्ण मनोयोग से कथा सुन रहे थे और कथा वाचन में कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रख रहे हैं. इस कथा का आयोजन आठ फरवरी तक होगा.

8 फरवरी तक श्रीमद्भागवत गीता कथा का आयोजन : बता दें कि चंद रोज पहले ही तेज प्रताप ने इस बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सूचना भी दी थी. जिसमें यह बताया गया था कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आगामी 2 से 8 फरवरी तक उनके सरकारी आवास 3 स्ट्रैंड रोड पर किया जाएगा. इसे 2 फरवरी से 8 फरवरी तक शाम 5 बजे से लेकर 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा. श्रीमद् भागवत कथा भागवत मर्मज्ञ श्री धाम वृंदावन के आचार्य मुकेश भारद्वाज के द्वारा गीता कथा किया जा रहा है.

तेज प्रताप भक्ति रस में डूबे : तेज प्रताप यादव के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त बिहार की जनता के कल्याण के लिए किया जा रहा है. आयोजन को यूट्यूब और फेसबुक पर भी देखा जा सकेगा. ज्ञात हो कि तेज प्रताप अपनी भक्ति के लिए जाने जाते हैं. वो आए दिन वृंदावन भी जाते हैं और वहां राधा कृष्ण की पूजा भी करते हैं.

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) गुरुवार यानी 2 फरवरी को अपने आवास पर भक्ति रस में डूबे नजर आए. उनके आवास पर वृंदावन के आचार्य मुकेश भारद्वाज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा किया जा रहा है. जहां भक्ति भाव में तेजप्रताप डूबे नजर आ रहे हैं. वो श्रीमद् भागवत कथा सुन रहे हैं और भगवान हरि की चरणों में श्रद्धा के फूल चढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- caste politics in bihar: जिन महापुरुषों ने आजीवन जात-पात के खिलाफ संघर्ष किया, उनकी भी पहचान एक जाति के नेता के रूप में

भक्ति रस में डूबे तेजप्रताप
भक्ति रस में डूबे तेजप्रताप

तेजप्रताप के आवास पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन : दरअसल तेज प्रताप ने अपने आवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया है. जिसका शुभारंभ गुरुवार यानी 2 फरवरी को किया गया. इस आयोजन में तेज प्रताप पूर्ण रूप से भक्ति रस में डूबे हुए नजर आए. वो पारंपरिक पीले रंग के वस्त्र पहने थे. पूर्ण मनोयोग से कथा सुन रहे थे और कथा वाचन में कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रख रहे हैं. इस कथा का आयोजन आठ फरवरी तक होगा.

8 फरवरी तक श्रीमद्भागवत गीता कथा का आयोजन : बता दें कि चंद रोज पहले ही तेज प्रताप ने इस बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सूचना भी दी थी. जिसमें यह बताया गया था कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आगामी 2 से 8 फरवरी तक उनके सरकारी आवास 3 स्ट्रैंड रोड पर किया जाएगा. इसे 2 फरवरी से 8 फरवरी तक शाम 5 बजे से लेकर 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा. श्रीमद् भागवत कथा भागवत मर्मज्ञ श्री धाम वृंदावन के आचार्य मुकेश भारद्वाज के द्वारा गीता कथा किया जा रहा है.

तेज प्रताप भक्ति रस में डूबे : तेज प्रताप यादव के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त बिहार की जनता के कल्याण के लिए किया जा रहा है. आयोजन को यूट्यूब और फेसबुक पर भी देखा जा सकेगा. ज्ञात हो कि तेज प्रताप अपनी भक्ति के लिए जाने जाते हैं. वो आए दिन वृंदावन भी जाते हैं और वहां राधा कृष्ण की पूजा भी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.