पटनाः राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसकी रोकथाम को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. हमेशा चहल पहल और लोगों से गुलजार रहने वाले राजधानी के मौर्या लोक परिसर में लॉकडाउन की वजह से सन्नटा पसरा हुआ है.
स्ट्रीट फूड का हब
शहर के स्थानीय लोगों के लिए मौर्या लोक प्रमुख खरीदारी स्थलों में से एक है. यहां ब्रांडेड परिधान, रेडीमेड वस्त्र, फैशन के सामान से लेकर मोबाइल, आभूषण सब मिलता है. साथ ही यह राजधानी के स्ट्रीट फूड का हब माना जाता है. कई जगहों से लोग खरीददारी करने और तरह-तरह के व्यंजनों का लुफ्त उठाने यहां आते है.
नहीं मिली दुकान खोलने की इजाजत
मौर्या कॉमप्लेक्स जो दिनभर गुलजार रहता था. शाम के अक्सर युवा अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आते थे. वहीं, आज यहां की सभी दुकानें बंद हैं और यह वीरान पड़ा हुआ है. हालांकि सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ दुकानों को खोलने का निर्देश दिया है. लेकिन ज्यादा भीड़-भाड़ वाले कॉन्प्लेक्स और मॉल को खोलने की इजाजत अभी नहीं दी गई है.