पटना: जिले में अपराध चरम पर है. आए दिन बेखौफ अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला एक दुकानदार से जुड़ा है. जिसे मंगलवार की रात दुकान बंदकर घर लौटने के क्रम में बदमाशों ने लूट की नीयत से जमकर पीटा. फिर इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
मृतक का नाम मुन्ना प्रसाद है. जो बख्तियारपुर बाजार में पान की दुकान चलाता था. रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे लूटने के लिए रोका. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई. जब वह अधमरा हो गया तब बदमाश उसके पास से पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गए.
इलाज के दौरान मौत
स्थानीय लोगों की नजर मुन्ना प्रसाद पर पड़ी तो उसे पास के पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई.
घटना के विरोध में एसएच-106 जाम
मौत की खबर ने गुस्साए लोगों ने एसएच-106 जामकर घंटों बवाल काटा. जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस क्रम में प्रदर्शनकारियों पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारी जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.