ETV Bharat / state

पटनाः बदमाशों की पिटाई से दुकानदार की मौत, लोगों ने SH-106 जाम कर किया हंगामा - विधायक रणविजय सिंह यादव

घटना से गुस्साए लोगों ने एसएच-106 जाम कर घंटों बवाल काटा. जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस क्रम में प्रदर्शनकारियों पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए.

patna
patna
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 6:56 PM IST

पटना: जिले में अपराध चरम पर है. आए दिन बेखौफ अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला एक दुकानदार से जुड़ा है. जिसे मंगलवार की रात दुकान बंदकर घर लौटने के क्रम में बदमाशों ने लूट की नीयत से जमकर पीटा. फिर इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

मृतक का नाम मुन्ना प्रसाद है. जो बख्तियारपुर बाजार में पान की दुकान चलाता था. रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे लूटने के लिए रोका. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई. जब वह अधमरा हो गया तब बदमाश उसके पास से पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गए.

patna
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे विधायक रणविजय सिंह यादव

इलाज के दौरान मौत
स्थानीय लोगों की नजर मुन्ना प्रसाद पर पड़ी तो उसे पास के पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

घटना के विरोध में एसएच-106 जाम
मौत की खबर ने गुस्साए लोगों ने एसएच-106 जामकर घंटों बवाल काटा. जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस क्रम में प्रदर्शनकारियों पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारी जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

पटना: जिले में अपराध चरम पर है. आए दिन बेखौफ अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला एक दुकानदार से जुड़ा है. जिसे मंगलवार की रात दुकान बंदकर घर लौटने के क्रम में बदमाशों ने लूट की नीयत से जमकर पीटा. फिर इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

मृतक का नाम मुन्ना प्रसाद है. जो बख्तियारपुर बाजार में पान की दुकान चलाता था. रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे लूटने के लिए रोका. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई. जब वह अधमरा हो गया तब बदमाश उसके पास से पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गए.

patna
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे विधायक रणविजय सिंह यादव

इलाज के दौरान मौत
स्थानीय लोगों की नजर मुन्ना प्रसाद पर पड़ी तो उसे पास के पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

घटना के विरोध में एसएच-106 जाम
मौत की खबर ने गुस्साए लोगों ने एसएच-106 जामकर घंटों बवाल काटा. जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस क्रम में प्रदर्शनकारियों पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारी जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Intro:दुकान बंद कर घर लौट रहे पान दुकानदार की अज्ञात अपराधियों ने लूट की नीयत से पीटकर किया अधमरा,इलाज के दौरान हुई मौत,बख्तियारपुर बाजार की घटना, आक्रोशित लोगों ने किया प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी, मौके पर पहुंचे बख्तियारपुर विधायक ।Body:पटना जिला के बख्तियारपुर बाजार में देर रात दुकान बंद कर घर जा रहे पान दुकानदार मुन्ना प्रसाद बरनवाल को अपराधियों ने लूट की नीयत से पीट कर अधमरा कर दिया था,!जिसको इलाज के लिये PHC लाया गया था! जहाँ से गंभीर अवस्था को देखते हुए pmch रेफर किया गया था! जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई! घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एस एच 106 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं! और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और अपराध की घटना पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं! वही स्थानीय विधायक रणविजय सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया भी जाम स्थान पर पहुंच कर प्रशासन को जमकर फटकार लगाते हुए अपराध पर लगाम लगाने की नसीहत दी,! और लोगों का विश्वास जीतने की भी सलाह दी !जाम से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है! बख्तियारपुर प्रशासन जाम छुड़ाने की जुगत में लोगों को समझाने-बुझाने में लगे हुए हैं!

PTCConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.