पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में भाग लेने आरजेडी दफ्तर पहुंचे राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने एडीजी के पत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब देश में मीडिया पर कोई भी संकट आता था, तो हम सभी नेता राजधानी पटना की सड़कों पर उनका साथ देते थे. इसके लिए पुलिस की लाठी भी खानी पड़ती थी, तो खाते भी थे. लेकिन आज वही व्यक्ति मीडिया और सोशल मीडिया की आजादी पर बैन लगाने पर तुला है.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि आज यदि कोई टेलीविजन या पेपर वाले लोग सरकार के खिलाफ कुछ भी लिखते हैं या दिखाते हैं तो सरकार उनकी विज्ञापन को बंद कर देती है. लेकिन जब मीडिया विपक्ष की आवाज को नहीं दिखा पा रहा है तो सोशल मीडिया एक विकल्प के रूप में उभर रहा था. अब उस पर भी अंकुश लगाने के लिए नीतीश कुमार तुले हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- सोशल मीडिया पर सरकार के 'तुगलकी फरमान' से भड़के वाम नेता, कहा- फैसला है तानाशाही
'सोशल मीडिया पर कटाक्ष से परेशान सीएम'
वरिष्ठ राजद नेता ने कहा कि सोशल मीडिया नीतीश कुमार के कार्यों को जब दिखाना शुरू किया, तो सोशल मीडिया पर वह लगातार कटाक्ष करने लगे. फिर भी वर्तमान सरकार के कार्यों में जो अनियमितता बरती जा रही है वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही है. साथ ही इस माध्यम से सरकार पर लोग कटाक्ष कर रहे थे. इस कटाक्ष से परेशान नीतीश कुमार ने अब सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाने के लिए एडीजी द्वारा पत्र निकलवाया है.
ये भी पढ़ें:- सावधान! सोशल मीडिया पर मंत्रियों और अफसरों पर की अभद्र टिप्पणी तो होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई का आदेश
बता दें कि 2 दिन पहले एडीजी ने एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में अधिकारी, सरकारी कर्मचारी या फिर किसी नेता के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है. सरकार के इस आदेश पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.