पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटियों और बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर ईडी और सीबीआई की रेड के बाद जहां राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म है, वहीं राजद के नेता केंद्र सरकार पर लगातार राजनीतिक हमला कर रहे हैं. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने (Shivanand tiwari allegation on BJP) शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर इस गंभीर टिप्पणी की है.
इसे भी पढ़ेंः Land For Jobs Scam: 'गर्भवती पत्नी से मिलने दिल्ली पहुंचे तो ईडी ने घेर लिया', बोले RJD नेता
भाजपा पर गंभीर आरोपः शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पर लिखा कि 'लोकतंत्र को बचाना है तो विरोधी दलों को संघर्ष के लिए मैदान में उतरना होगा. सिर्फ बयानों और भाषणों से लोकतंत्र अब बचने वाला नहीं है'. आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे लिखा है कि 'मोदी जी आरएसएस के खांटी स्वयं सेवक हैं. लंबे समय तक संघ के प्रचारक रहे हैं. संघ लोकतंत्र में यकीन नहीं करता है'. शिवानंद तिवारी ने अंत में लिखा कि जिस प्रकार मोदी सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है, स्पष्ट है कि इसे बचाने के लिए संघर्ष का मैदान ही अब एक मात्र रास्ता है.
क्या है मामला: राजद के पूर्व विधायक अबू दोजान के घर पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की है. अबू दोजान को लालू यादव का करीबी बताया जाता है. इसके अलावा ईडी ने दिल्ली-एनसीआर में लालू यादव के रिश्तेदारों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में कथित रूप से जमीन के बदले नौकरी मामले में यह छापेमारी की जा रही है. इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने लालू यादव से पूछताछ की थी. सोमवार को सीबीआई ने राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी की थी. केंद्रीय जांच एजेंसियों की इसी कार्रवाई से राजद नेताओं में आक्रोश है.
"लोकतंत्र को बचाना है तो विरोधी दलों को संघर्ष के लिए मैदान में उतरना होगा. सिर्फ बयानों और भाषणों से लोकतंत्र अब बचने वाला नहीं है. जिस प्रकार मोदी सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है, स्पष्ट है कि इसे बचाने के लिए संघर्ष का मैदान ही अब एक मात्र रास्ता है"- शिवानंद तिवारी, राजद नेता