ETV Bharat / state

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पटना पहुंचे, तेजस्वी यादव से की मुलाकात - Aaditya Thackeray To Meet Tejashwi Yadav

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पटना (Aaditya Thackeray In Patna) पहुंच चुके हैं. वो एयरपोर्ट से सीधे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने उनके आवास के लिए निकल गए.

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पटना पहुंचे
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पटना पहुंचे
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 10:57 PM IST

पटना: शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे (Shiv Sena leader Aaditya Thackeray) पटना दौरे पर आए हुए हैं. उनके साथ शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई भी हैं. आदित्य ठाकरे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात (Aaditya Thackeray To Meet Tejashwi Yadav) करेंगे. इससे पहले एयरपोर्ट पर आदित्य ठाकरे की अगुवाई करने के लिए मंत्री आलोक महेता पहुंचे थे. एयरपोर्ट से निकलते ही आदित्य सीधे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने उनके आवास के लिए निकल गए.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी बढ़िया काम कर रहे हैं, आना जाना लगा रहेगा: आदित्य ठाकरे

तेजस्वी से आदित्य की मुलाकात: आदित्य ठाकरे राबड़ी आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर चर्चा हुई. इसके बाद वे तेजस्वी यादव के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. आदित्य के बिहार दौरे से बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है.

तेजस्वी को मुंबई आने का मिला आमंत्रण: मुलाकात के बाद आदित्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव से हमारी बातचीत पहले भी चलती रही है. आज उनसे मुलाकात करने आया था. देश का युवा रोजगार, महंगाई पर काम करना चाहता है. मुलाकात का उद्देश्य यह था कि बेहतर कार्य कर सकें. पहले भी बात होती रहती थी. कटुता कभी नहीं आई और दोस्ती आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने तेजस्वी यादव को मुंबई आमंत्रित करने की भी बात कही. साथ ही कहा कि अब आना-जाना लगा रहेगा.

तेजस्वी यादव से मिले आदित्य ठाकरे : डिप्टी सीएम तेजस्वी ने आदित्य ठाकरे को लालू यादव की जीवनी पर लिखी किताब भेंट की. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य के साथ पार्टी सचिव अनिल देसाई और उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं. आदित्य का यह दौरान बेहद अहम माना जा रहा है.


पटना: शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे (Shiv Sena leader Aaditya Thackeray) पटना दौरे पर आए हुए हैं. उनके साथ शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई भी हैं. आदित्य ठाकरे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात (Aaditya Thackeray To Meet Tejashwi Yadav) करेंगे. इससे पहले एयरपोर्ट पर आदित्य ठाकरे की अगुवाई करने के लिए मंत्री आलोक महेता पहुंचे थे. एयरपोर्ट से निकलते ही आदित्य सीधे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने उनके आवास के लिए निकल गए.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी बढ़िया काम कर रहे हैं, आना जाना लगा रहेगा: आदित्य ठाकरे

तेजस्वी से आदित्य की मुलाकात: आदित्य ठाकरे राबड़ी आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर चर्चा हुई. इसके बाद वे तेजस्वी यादव के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. आदित्य के बिहार दौरे से बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है.

तेजस्वी को मुंबई आने का मिला आमंत्रण: मुलाकात के बाद आदित्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव से हमारी बातचीत पहले भी चलती रही है. आज उनसे मुलाकात करने आया था. देश का युवा रोजगार, महंगाई पर काम करना चाहता है. मुलाकात का उद्देश्य यह था कि बेहतर कार्य कर सकें. पहले भी बात होती रहती थी. कटुता कभी नहीं आई और दोस्ती आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने तेजस्वी यादव को मुंबई आमंत्रित करने की भी बात कही. साथ ही कहा कि अब आना-जाना लगा रहेगा.

तेजस्वी यादव से मिले आदित्य ठाकरे : डिप्टी सीएम तेजस्वी ने आदित्य ठाकरे को लालू यादव की जीवनी पर लिखी किताब भेंट की. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य के साथ पार्टी सचिव अनिल देसाई और उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं. आदित्य का यह दौरान बेहद अहम माना जा रहा है.


Last Updated : Nov 23, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.